बीकानेर में बढ़ती चोरियों पर लगाम लगाने की मांग वैश्य समाज ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन


बीकानेर, 3 जुलाई। बीकानेर शहर में पिछले कई दिनों से बढ़ रही चोरी की घटनाओं से चिंतित अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष विनोद बाफना के नेतृत्व में समाजबंधुओं ने पुलिस उप अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, रात्रि गश्त बढ़ाने और अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई है।




जिलाध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया कि बीकानेर में चोरियों की घटनाएं बेतहाशा बढ़ रही हैं, और लगभग रोजाना ही किसी न किसी क्षेत्र से चोरी की खबर सामने आ रही है। उन्होंने विशेष रूप से यह आग्रह किया कि इन घटनाओं में वैश्य समाज के घरों को निशाना बनाया जा रहा है, ऐसी खबरें पिछले कई दिनों से स्थानीय समाचार पत्रों और वेब पोर्टलों पर भी प्रकाशित हो रही हैं, और यह एक कड़वी सच्चाई है।


बाफना ने बताया कि मुख्यतः कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोचरों के चौक, बेगानी चौक, बागड़ी मोहल्ला, गोलछा मोहल्ला, और गोगागेट जैसे क्षेत्रों में हुई घटनाओं के कारण वैश्य समाज के लोगों में भय का माहौल है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि इन क्षेत्रों में हुई घटनाओं की विस्तृत जांच वृताधिकारी स्तर के अधिकारी से कराई जाए, ताकि पीड़ित परिवारों को उनका चोरी गया माल बरामद हो सके और अपराधियों को पकड़कर सजा दिलाई जा सके। उनका मानना है कि इससे “अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास” का राजस्थान पुलिस का व्यक्तव्य सार्थक सिद्ध होगा। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री किशन लोहिया, उपाध्यक्ष विनोद गोयल, प्रवक्ता संजय जैन सांड, विजय बाफना, और शांति लाल कोचर शामिल थे।