शांतक्रांति संघ की अभिनव पहल — बीकानेर में शुरू होगा निःशुल्क इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर, पोस्टर विमोचित

shreecreates

बीकानेर, 07 जुलाई। आचार्य श्री विजय राज जी म.सा. की प्रेरणा और अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में “इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर” की स्थापना बीकानेर में की जा रही है। इसका उद्देश्य मानसिक, भावनात्मक और आत्मिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाना है। इस अभिनव प्रयास का पोस्टर आज भव्य समारोह में विमोचित हुआ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

आत्महत्या मुक्ति अभियान की श्रृंखला में नई पहल
यह केंद्र एस.एफ.यू. संकल्प समिति के “आत्महत्या मुक्ति अभियान” का हिस्सा है, जो देशभर में अवसाद और आत्महत्या जैसे गंभीर विषयों को लेकर जनजागरूकता फैला रहा है। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक संजय जैन सांड ने बताया कि अभियान में संकल्प पत्र, जनशपथ, कॉलेज-स्कूल सेमिनार, रैलियां, सहायता केंद्र आदि शामिल हैं।

pop ronak

पोस्टर विमोचन समारोह
पोस्टर विमोचन का आयोजन शिव पार्वती मंदिर, गोपेश्वर बस्ती में हुआ, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, महामंत्री मोहन सुराणा, व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, जैन महासभा अध्यक्ष विनोद बाफना और पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।

सेवाएं और विशेषज्ञ
सेंटर में योग गुरु संजीव कश्यप (अंतरराष्ट्रीय रोवर अवार्ड सम्मानित) योग व मेडिटेशन सत्र आयोजित करेंगे। डॉ. सिद्धार्थ आसवाल वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक आधार पर काउंसलिंग सेवाएं देंगे। यह केंद्र पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।
शुभारंभ समारोह
यह सेंटर 11 जुलाई को सुबह 9:30 बजे, गोगा गेट सर्किल के पास श्री गौड़ी पार्श्वनाथ बैंक्वेट हॉल में विधिवत रूप से प्रारंभ होगा।
उपस्थिति
इस अवसर पर विजय बाफना, राजेश गोयल, सरला लोहिया, ममता राठी, हंसराज डागा, डॉ. संजय कोचर, सीए सोहनलाल बैद, विनोद गोयल, सुरभि अग्रवाल, ओमप्रकाश करनाणी, और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योगपति एवं जैन समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
यह वेलनेस सेंटर बीकानेर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *