बीकानेर के सरकारी समाचार


उद्यान विभाग- उद्यानिकी गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित
वर्ष 2025-26 हेतु राष्ट्रीय बागवानी मिशन में 317.13 लाख रुपए व सूक्ष्म सिंचाई योजना (पीडीएमसी) के तहत 2121.66 लाख रुपए की कार्य योजना स्वीकृत -किसानों को मिलेगा उद्यान विभाग योजनाओं का समुचित लाभ




बीकानेर, 10 जुलाई। आयुक्त (उद्यानिकी) के निर्देशों की अनुपालना में उप निदेशक (उद्यान) रेणु वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कृषि भवन परिसर में स्थित उद्यान कार्यालय में उद्यानिकी गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं राष्ट्रीय बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पम्प संयंत्र स्थापना योजना, पर ड्राप मोर क्राॅप सूक्ष्म सिंचाई योजना इत्यादि में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्राप्त कार्ययोजना व लक्ष्यों के विरुद्ध अर्जित प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। गहलोत ने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 317.13 लाख रुपए के परियोजना प्रस्ताव जिले के लिए स्वीकृत हुए हैं। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत बगीचा स्थापना 75 हैक्टेयर, सामुदायिक जल स्त्रोत 3, पाॅली हाउस 30000 वर्ग मीटर, शेडनेट हाउस 5000 वर्ग मीटर, हाईवेल्यू वेजिटेबल 20000 वर्ग मीटर, प्लास्टिक मलचिंग 65 हैक्टेयर व 45 प्याज भंडारण संरचना निर्माण पर देय अनुदान से किसानों को लाभान्वित किया जाना है। सूक्ष्म सिंचाई योजना पीडीएमसी के तहत वर्ष 2025-26 के लिए 2121.66 लाख रुपए की कार्य योजना स्वीकृत हुई है। सूक्ष्म सिंचाई योजना में ड्रिप क्लाज 245 हैक्टेयर, ड्रिप बगीचा 76 हैक्टेयर, मिनी फव्वारा 635 हैक्टेयर व फव्वारा 7783 हैक्टेयर में प्राप्त लक्ष्य, किसानों को 70-75 अनुदान पर स्वीकृत किया जाना है।
गहलोत ने अवगत करवाया कि बीकानेर जिले को प्राप्त 3500 सोलर पम्प संयंत्र स्थापना के लक्ष्य पीएम कुसुम योजना कम्पोनेन्ट बी में प्राप्त हुए जिसके विरूद्व इस वित्तीय वर्ष में दो माह में 366 कार्यादेश जारी कर 205 सोलर पम्प संयंत्र कृषक के खेतों पर स्थापना करवायी जा चुकी हैं। इस कार्ययोजना का शत प्रतिशत लाभ जिले के किसानों को मिले, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य अर्जन करने के निर्देश दिए। उप निदेशक उद्यान वर्मा ने निर्देशित किया कि उद्यानिकी योजनाओं में पुनः सत्यापन के पश्चात ही नियमानुसार लम्बित देनदारियों का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि इस वित्तीय वर्ष हेतु प्राप्त लक्ष्यों के विरुद्ध प्रशासनिक स्वीकृति एवं कार्यादेश जारी कर अधिकाधिक किसानों को उद्यानिकी गतिविधियों से लाभान्वित किया जाए। समीक्षा बैठक में उद्यान विभागीय अधिकारी विजय कुमार बलाई, जोधराज कालीराणा, लक्ष्मण सिंह शेखावत, करणी दान चारण, धर्मपाल, बनवारी लाल सैनी, शिव भगवान, लीला विश्नोई उपस्थित रहे।
==============
कालू में तीन किलोमीटर लंबा अटल पथ स्वीकृत, खाद्य मंत्री श्री गोदारा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार


बीकानेर, 10 जुलाई। कालू में 3 किलोमीटर लंबा अटल पथ स्वीकृत करने पर खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है।
श्री गोदारा ने बताया कि साढ़े चार करोड रुपए की लागत से बनने वाला यह अटल पथ जगदंबा प्रवेश द्वार से पुरानी एसबीआई बैंक होते हुए श्रीडूंगरगढ़ सड़क तक एवं पुरानी एसबीआई से सेन समाज मंदिर एवं पाडिया होटल कुआं से पारीक बास की ओर पारीक धर्मशाला से जगदीश पारीक की चक्की और पुराना हॉस्पिटल से भादू कुआं होते हुए ठाकुर जी मंदिर से नेमाराम पब्लिक स्कूल वाया तेरापंथ भवन से भैरूंजी की मंदिर से पानी की टंकी तक बनेगा। उन्होंने बताया कि यह अटल पथ बनने से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी तथा उनके समय, ऊर्जा एवं धन की बचत होगी।
===
जन अभाव अभियोग समिति की बैठक 17 जुलाई को
बीकानेर, 10 जुलाई। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार (17 जुलाई) प्रातः 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के सचिव एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रमेश देव ने दी। उन्होंने बताया कि उपखंड स्तरीय अधिकारी अपने उपखंड से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इससे जुड़ेंगे। बैठक के दौरान 21 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
====
गुरु पूर्णिमा पर संतों का किया सम्मान: मुख्यमंत्री का संदेश, शॉल, श्रीफल और नकद राशि की भेंट
बीकानेर, 10 जुलाई। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार देवस्थान विभाग द्वारा गुरुवार को जिले के धर्मगुरूओं, महंतों एवं पुजारियों का सम्मान किया गया।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि शहरी क्षेत्र से राजगुरु आचार्य महामंडलेश्वर श्री विशोकानंद महाराज पंच मंदिर धूनीनाथजी, महंत श्री विमर्शानन्द महाराज लालेश्वर महादेव शिवबाड़ी व महंत श्री रामदयाल, कोलायत से श्री अशोकानंद महाराज एवं श्री चंद्रशेखर भजन दास महाराज, नोखा से पीठाधीश्वर श्री रामानंद महाराज एवं श्री फक्कड़नाथ व श्री सलामनाथ, लूणकरणसर से श्री क्षमाराम महाराज एवं श्री बीरबल नाथ महाराज, खाजूवाला से श्री विश्वनाथ तथा श्रीडूंगरगढ़ से श्री मोनी बाबा एवं श्री सोमनाथ महाराज को सम्मानित किया गया।देवस्थान विभाग की निरीक्षक सोनिया रंगा के नेतृत्व में किशोर शर्मा, गोपाल आचार्य, रितेश श्रीमाली, संदीप शर्मा, योगेंद्र शास्त्री एवं राजेंद्र राजपुरोहित आदि ने विभाग की ओर से कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई।
धर्मगुरुओं को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का संदेश, 2100 रुपए नकद दक्षिणा, श्रीफल, शॉल, फल, मिठाई, माला भेंट की गई।
इस दौरान सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, मोहन सुराणा और दुर्गा शंकर व्यास सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
=======
विश्व जनसंख्या दिवस
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल परिवार कल्याण में श्रेष्ठ योगदान देने वाली पंचायतों व अस्पतालों को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे सम्मानित
“मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही” थीम पर मनाएंगे विश्व जनसंख्या दिवस
बीकानेर, 10 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल परिवार कल्याण में श्रेष्ठ योगदान वाली बीकानेर जिले की पंचायतों व अस्पतालों को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। श्रेष्ठ पंचायत समिति से लेकर श्रेष्ठ ग्राम पंचायत तक कुल 7.5 लाख रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पंचायती राज जनप्रतिनिधि तथा अस्पताल प्रभारी पुरस्कार ग्रहण करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग परिवार कल्याण को केंद्र में रखकर विश्व जनसंख्या दिवस को समारोह पूर्वक मनाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ कार्यालय के सभागार मे प्रातः 9 बजे से केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। विश्व जनसंख्या दिवस को प्रत्येक खंड स्तर पर भी विभाग के वार्षिकोत्सव की तर्ज पर मनाया जाएगा। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम है “मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”। योग्य दम्पतियों से सम्पर्क कर नसबंदी, अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी, छाया, ओरल पिल्स व कंडोम जैसे परिवार कल्याण साधनों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई गई है। अब इसी दम्पति सम्पर्क अभियान का परिणाम सेवा प्रदान पखवाड़े के दौरान आगामी नियत सेवा दिवसों पर मिलेगा।
पंचायत समिति बज्जू ने मारी बाजी, मिलेगा ₹2,00,000 का नकद पुरस्कार
डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि वर्ष पर्यंत परिवार कल्याण तथा मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों, स्वास्थ्य केंद्रों व पंचायतों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। जिले में प्रथम व द्वितीय स्थान पर क्रमशः पंचायत समिति खाजूवाला तथा पूगल रही परंतु इन्हें गत वर्षो में भी पुरस्कार मिलने के कारण सर्वश्रेष्ठ पंचायत समिति के रूप में पंचायत समिति बज्जू को 2 लाख रुपए नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। प्रत्येक पंचायत समिति की एक श्रेष्ठ ग्राम पंचायत को यानी कि कुल 9 ग्राम पंचायत को ₹50,000 नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सीएचसी छत्तरगढ़ जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पीएचसी दंतौर ने बाजी मारी है। इन्हें भी 50-50 हजार रूपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रकार कुल 7.5 लाख रुपए के नकद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में कायाकल्प तथा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्टिफाई हुए अस्पतालों तथा उसमें योगदान देने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। व्यक्तिगत योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ 9 एएनएम तथा 5 आशा सहयोगिनीयो को भी सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार परिवार कल्याण में योगदान देने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
===============
शुक्रवार को आएंगे शिक्षा मंत्री दिलावर
बीकानेर, 10 जुलाई। शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार प्रातः 4.15 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। दिलावर प्रातः 11 बजे जयमलसर स्थित रामी देवी रामनारायण राठी राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 3 बजे नापासर के श्रीमती गीता देवी बागड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय की छात्राओं के सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। श्री दिलावर सायं 7 बजे राजकीय वाहन से कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।
=====
पीबीएम अस्पताल में क्यूआर कोड आधारित ओपीडी रजिस्ट्रेशन पंजीकरण चालू
बीकानेर,10 जुलाई। चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में डिजिटलीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पीबीएम अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड आधारित ओपीडी रजिस्ट्रेशन प्रणाली प्रारंभ की गई है।
पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि यह अत्याधुनिक सुविधा मरीजों को तेजी से पंजीकरण करने में सहायता करेगी और अस्पताल में भीड़-भाड़ को कम करेगी। इस नई प्रणाली के अंतर्गत मरीज को आभा (ऐबीएचए) मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से अस्पताल परिसर में प्रदर्शित क्यूआर स्कैन करना होगा। स्कैन करते ही एक टोकन नंबर जनरेट होगा, जो 60 मिनट के लिए वैध रहेगा। उन्होंने बताया कि टोकन पंजीकरण काउंटर पर बैठे ऑपरेटर के सिस्टम पर स्वतः प्रदर्शित होगा। ऑपरेटर उसी टोकन के माध्यम से मरीज की जानकारी एक्सेस कर सकेगा और जल्दी पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर देगा।
डॉ. वर्मा ने बताया कि आभा मोबाइल एप्लीकेशन के अतिरिक्त आरोग्य सेतु, ड्रिफ़केस, पेटीएम, प्रैक्टो, ईका केयर, बजाज हेल्थ इत्यादि के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन किया जा सकता है। आईएचएमएस अभियंता रविन्द्र सिंह राठौड एवं कमलकांत सोनगरा द्वारा समस्त ऑपरेटर्स को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तकनीक आधारित स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयास है।
सुविधा से होंगे प्रमुख लाभ
डॉ. वर्मा ने बताया कि यह सुविधा तेज, पारदर्शी और संपर्क रहित सेवा, पंजीकरण में लगने वाले समय में कमी, अस्पताल में कतारों व भीड़-भाड़ से राहत एवं डिजिटल स्वास्थ्य पहचान (आभा आईडी) के बेहतर उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
==========
संभागीय आयुक्त ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, आरएमआरएस बैठक का हुआ आयोजन
बीकानेर, 10 जुलाई। संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा ने गुरुवार को एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान संभागीय आयुक्त मीणा अस्पताल के आउटडोर, आपातकालीन, नवनिर्मित लैब, इनडोर वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी और अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष साथ रहे। संभागीय आयुक्त ने अस्पताल की प्रगति एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली एवं महिला एवं प्रसूति विभाग को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने अस्पताल परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायज लिया और पीडब्ल्यूडी के द्वारा रुके हुए कार्यों के कारण बिखरे पड़े मलबे और निर्माण सामग्री पर नाराजगी जताई एवं पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को दूरभाष पर निर्देश दिए।
इस दौरान अस्पताल की आरएमआरएस की बैठक संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने अस्पताल की गतिविधियों और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। लेखाकार दुष्यंत छींपा ने आरएमआरएस की वित्तीय स्थिति का ब्यौरा पेश किया। बैठक में संभागीय आयुक्त ने दानदाताओं द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों को अनुमोदित करते हुए जल्दी ही अनुबंध कर कार्य शुरू करने और समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व में किए गए कार्यों की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई तथा आरएमआरएस के माध्यम से की जा रही विभिन्न निविदा प्रक्रियाओं का केलेंडर बनाकर तय समय पर ही टेंडर प्रक्रिया संपादित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आरएमआरएस की आय बढाने के लिए पार्किंग आदि की निविदा की स्वीकृति दी गई। बैठक में अतिरिक्त अधीक्षक डॉ घनश्याम, डॉ प्रवीण पेंसिया, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, नर्सिंग अधीक्षक नरेंद्र यादव और डूंगर दत्त आदि उपस्थित रहे।
========
हजारों लोगों के लिए बड़ी राहत लाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा, मुख्यमंत्री की पहल पर मिली राहत, दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को मिला सर्वाधिक लाभ
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल पर 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 16 विभागों के अधिकारियों द्वारा आमजन के वर्षों से लंबित कार्य सम्पादित हुए।
जिले में इन शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा सीमाज्ञान के 3 हजार 15, पत्थरगढ़ी के 45, लंबित कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार करने के 67 प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत दी गई। वहीं स्वतः नामांतरण से शेष रहे 1 हजार 704, राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा (2) से शेष 112 तथा उक्त के अतिरिक्त शेष रहे सभी में से 2 हजार 725 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसी प्रकार रास्ते से जुड़े 808, आपसी सहमति से विभाजन के 1109 तथा बजट घोषणा में भूमि आवंटन के 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1 हजार 820 चयनित बीपीएल परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन किया गया। योजना के द्वितीय चरण के लिए 1 हजार 715 परिवारों का सर्वे किया गया। वहीं 364 परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया।
स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत 1 हजार 203, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 2 हजार 247, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 914, आवासीय भूमि पट्टे के लिए 519, गैस कनेक्शन के लिए 112, बिजली कनेक्शन के लिए 114, नल कनेक्शन के लिए 85, आयुष्मान आरोग्य योजना के लिए 176 और खाद्य सुरक्षा के लिए 1069 आवेदन प्राप्त किए गए। वहीं हरियालो राजस्थान के तहत मनरेगा के तहत पौधारोपण के लिए 34 हजार 188 गड्डे तैयार करवाए गए हैं।
पंचायती राज विभाग द्वारा इस दौरान 1 लाख 18 हजार 534 पौधे लगाए गए। इसी प्रकार 632 लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड जारी तथा 444 का वितरण किया गया। पीएमकेएसवाई के तहत 63, मनरेगा के तहत 1 हजार 562, 15 एफएफसी के 780 तथा एसएफसी-6 के तहत 786 कार्य पूर्ण करवाए गए हैं। अटल ज्ञान केन्द्र निर्माण के 66 कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई। इस दौरान कुल 61 कार्य भी स्वीकृत हुए। कुल 19 निविदाएं जारी की गई तथा 14 अटल प्रेरकों का चयन किया गया। इस दौरान एमजेएसए 2.1 के तहत 835 कार्य पूर्ण हुए तथा 2.2 के तहत 249 कार्य स्वीकृत किए गए। अभियान के तहत 8 जुलाई तक वन विभाग द्वारा बीकानेर में 3 लाख 2 हजार 403 से अधिक पौधे वितरित तथा 1 लाख 10 हजार 391 पौधे लगाए गए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 2 हजार 969 लंबित आवेदनों का निस्तारण किया गया। इस योजना में 18 हजार 771 नवीन पात्र परिवारों की आधार सीडिंग व 21 हजार 520 पात्र सदस्यों की ई-केवाईसी की गई। कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा मृदा के 6 हजार 622 नमूने संग्रहित किए गए। पांच हजार 13 कार्ड वितरित किए गए। सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 765 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किए तथा 725 कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इस दौरान 5 हजार 692 पेंशनर्स का सत्यापन कर पेंशन चालू की गई।
शिक्षा विभाग द्वारा जिले के 3 हजार 971 विद्यालयों में शौचालयों की सफाई तथा 196 शौचालयों की मरम्मत की गई। इसी प्रकार 169 विद्यालयों में अनुपयोगी एवं जर्जर सामग्री का निस्तारण किया गया। जिले के 1 हजार 783 विद्यालयों में प्रवेशोत्सव आयोजित किया गया। वहीं 40 स्कूलों में नए संकाय प्रारम्भ किए गए तथा 76 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 128 नए जल कनेक्शन तथा 28 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। 363 जलाशयों की साफ-सफाई की गई। विभाग द्वारा ग्रीष्मकाल में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 392 कार्यों का आकस्मिक सत्यापन किया गया। 1 हजार 170 स्थानों पर लीकेज मरम्मत तथा अंतिम छोर तक जल दवाब की समस्या के समाधान से जुड़े 576 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जल संसाधन विभाग द्वारा नहरी क्षेत्र में बाराबंदी से संबंधित 135 प्रकरणों की सुनवाई और 115 का निस्तारण किया गया। खाल/आड़ के 48 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वहीं 2 हजार 14 मीटर क्षेत्र में नहरों के पटरों की सफाई एवं मरम्मत का कार्य किया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएमजेएवाई योजनान्तर्गत 3 हजार 689 लाभान्वितों की ईकेवाईसी व 5 हजार 402 को कार्ड वितरित किए गए। पीएमवीवीवाई योजनान्तर्गत 1 हजार 521 पात्र व्यक्तियों को पंजीकृत किया गया। टीबी रोग की पहचान के लिए 24 हजार 787 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की व 411 रोगियों को निक्षय पोषण किट का वितरण किया गया। साथ ही 2 हजार 796 गर्भवती महिलाओं की आरसीएच-एएनसी की जांच व 2 हजार 814 बच्चों का आरसीएच टीकाकरण किया गया।
विद्युत विभाग द्वारा बिजली के झूलते तारों के 579, विद्युत पोल सही करने के 381 तथा तारों के संपर्क में आने वाले झाड़ियां की छंटाई के 758 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 22 हजार 480 बड़े रोगी पशु व 1 लाख 41 हजार 111 छोटे रोगी पशुओं की जांच की गई। लंपी रोग व गलघोंटू, लंगड़ा बुखार जैसी बीमारियों के लिए कुल 65 हजार 565 पशुओं का टीकाकरण किया गया।
वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियानः 2 हजार 251 कार्यक्रमों मे 4 लाख 95 हजार की रही भागीदारी
वर्षा जल संरक्षण, जल संग्रहण, परंपरागत जल स्रोतों के रख-रखाव, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर 5 से 20 जून तक पंद्रह दिवसीय वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के तहत बीकानेर जिले में जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक कुल 2 हजार 251 कार्यक्रम हुए। इनमें 4 लाख 95 लाख से अधिक लोगों ने भागीदारी निभाई। अभियान की शुरूआत 5 जून को प्रभारी सचिव तथा शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुणाल की मौजूदगी में हुई। पंद्रह दिवसीय अभियान के तहत जलाशयों की साफ-सफाई, पौधारोपण, श्रमदान, पौधा वितरण, सीएसआर कार्यशाला, पशु खेलियों की सफाई, जल नमूनों की जांच, शपथ कार्यक्रम, प्लास्टिक जब्ती, स्लोगन, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताएं, प्रदूषण नियंत्रण, कलश यात्रा, दीपोत्सव, प्रभात फेरी जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों आयोजित कर अभियान को जन आंदोलन बनाया गया।
राजस्थान की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण की आवश्यकताओं पर बल दिया गया। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, हरियालो राजस्थान, स्वच्छ भारत मिशन जैसे मौजूदा अभियानों को और अधिक जन केंद्रित बनाने का प्रयास किया गया। अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों मे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, जलदाय मंत्री श्री सुरेश रावत तथा वन मंत्री संजय शर्मा सहित स्थानीय विधायकगणों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की तथा आमजन को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
============