बाफना स्कूल ने सीए परीक्षा में सफल 18 पूर्व विद्यार्थियों का किया सम्मान


बीकानेर, 8 जुलाई। बाफना स्कूल ने अपने पूर्व विद्यार्थियों की बड़ी उपलब्धि पर गौरव महसूस करते हुए सीए फाइनल और सीए आईपीसीसी परीक्षा 2025 में सफल 18 छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह के मुख्य अतिथि सीए ओमप्रकाश मूंधड़ा और सीए सुधीश शर्मा रहे।




स्कूल के सीईओ एवं प्रिंसिपल डॉ. पी.एस. वोहरा ने बताया कि सीए फाइनल परीक्षा में हिमांशु चौधरी, ऋजुता गोलछा, जिनेश तातेड़, हिमांशु उपाध्याय, गौरव सोनी, प्रकाश सदारंगानी, केशव डी. लोहिया और सुरभि नाहटा ने सफलता प्राप्त की। वहीं सीए आईपीसीसी परीक्षा में रुद्राक्षी अग्रवाल, माधव सारडा, राघव सारडा, मानस लखोटिया, पूर्वी बरड़िया, प्राची लखोटिया, रानी लखाणी, आरती माहेश्वरी, खुशबू बैद और निकिता अग्रवाल सफल हुए।


समारोह के दौरान सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। डॉ. वोहरा ने इस मौके पर मुख्य अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि स्कूल के शिक्षण स्तर और मूल्यों का भी परिचायक है।