भारत तिब्बत सहयोग मंच ने पूज्य दलाई लामा का 90वां जन्मदिवस मनाया उत्साहपूर्वक


बीकानेर व जोधपुर प्रांत में संगोष्ठी, भजन-कीर्तन और सेवा संकल्पों के साथ हुआ आयोजन




बीकानेर, 8 जुलाई। भारत तिब्बत सहयोग मंच के जोधपुर प्रांत द्वारा परम पूज्य दलाई लामा का 90वां जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। बीकानेर में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सह-संयोजक सुधा आचार्य उपस्थित रहीं. संगोष्ठी में सभी कार्यकर्ताओं ने पूज्य दलाई लामा के दीर्घायु होने की कामना की और उनके शांतिप्रिय व अहिंसात्मक विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी ने कहा कि दलाई लामा ने तिब्बत की मुक्ति और विश्व शांति हेतु जो प्रयास किए हैं, वे पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि समाज को उनके विचारों से जोड़ने और जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।


युवा विभाग के जिलाध्यक्ष मुकेश बन ने कहा कि जिस प्रकार पिछले वर्ष लगाए गए पौधे अब विकसित हो चुके हैं, वैसे ही हमारा संगठन भी निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने संगठन की ओर से दलाई लामा के आशीर्वाद की कामना करते हुए संकल्प लिया कि संगठन सेवा, शांति और सहयोग के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर मनीष ढाका, श्रवण सिंह, नितिन सोनी, प्रदीप स्वामी, तेज बहादुर, सुरेश साध, नरेंद्र, हरीश भोजक, देवेंद्र, मुकेश सहित सुधा आचार्य उपस्थित रहे।
महिला इकाई का भी उत्साहपूर्ण आयोजन
मंच की महिला इकाई ने जिला उपाध्यक्ष शक्ति पारीक के नेतृत्व में पूज्य दलाई लामा का जन्म दिवस उल्लासपूर्वक मनाया। इस अवसर पर भजन-कीर्तन के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान कर उत्सव मनाया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराधा पारीक ने दलाई लामा के आशीर्वाद को जीवन की दिशा बताया और सभी को उनके सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी। राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य ने कहा कि सभी प्राणी संवेदनशील होते हैं और दलाई लामा का जीवन हमें यही सिखाता है कि करुणा, शांति और समृद्धि के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए। इस अवसर पर रेणु, शक्ति, मंजू, वीणा, सुमन, जया, पुष्पा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।