शेयर मार्केट में दोगुने रिटर्न का झांसा देकर लाखों की ठगी, ऑफिस बंद कर आरोपी फरार

shreecreates

जोधपुर, 11 जुलाई। जोधपुर में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर बड़े मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। रातानाडा थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, “ट्रेड इलेवन फायर डॉट कॉम” नामक कंपनी ने एक साल में पैसे दोगुना करने का झांसा देकर निवेशकों से लाखों रुपये ऐंठे और अब अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गई है। पीड़ित प्रवीण सिंह चौहान ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें एक परिचित ने “ट्रेड इलेवन फायर डॉट कॉम” के बारे में बताया था। इस कंपनी ने नवंबर 2023 और फरवरी 2024 में जोधपुर के मेडिकल चौराहा स्थित एक होटल में सेमिनार आयोजित किए थे। कंपनी लोगों को सदस्य बनाकर शेयर बाजार में निवेश करवाकर बड़ा मुनाफा दिलाने का दावा करती थी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

ठगों ने दिया ‘आश्वासन’, फंसाया जाल में
प्रवीण सिंह चौहान को उनके परिचित ने कंपनी के पार्टनर ओमप्रकाश (निवासी सिंधी कॉलोनी, बाड़मेर), वकील सिंह (निवासी हनुमानगढ़), जावेद अंसारी (निवासी देवरिया, उत्तर प्रदेश), बजरंगलाल अग्रवाल (निवासी काकलासर, चूरू) और रामावतार सैनी (निवासी देहरादून) से मिलवाया। इन पार्टनर्स ने प्रवीण को आश्वस्त किया कि कंपनी में निवेश किए गए पैसे एक साल में दोगुने करके लौटा दिए जाएंगे। इन ठगों की बातों पर विश्वास करके प्रवीण ने 20 अक्टूबर 2023 को ₹2.25 लाख, 18 जनवरी 2024 को फिर ₹2.25 लाख और फिर एक बार ₹2.25 लाख, कुल ₹6.75 लाख नकद कंपनी में निवेश किए। ये पैसे कंपनी के रातानाडा स्थित कार्यालय में दिए गए थे। कंपनी ने एक सॉफ्टवेयर और वेबसाइट भी बनाई थी, जिसमें निवेश किए गए पैसे और प्रवीण की तीन आईडी दिखाई दे रही थीं।

pop ronak

कार्यालय बंद कर हुए फरार, फोन उठाना बंद किया
शुरुआत में, पैसे देने के बाद पीड़ित की कंपनी के पार्टनर्स से फोन पर बातचीत और जोधपुर स्थित ऑफिस में मुलाकात होती रही। लेकिन कुछ समय बाद प्रवीण को पता चला कि इन लोगों ने कंपनी का कार्यालय बंद कर दिया है। जब प्रवीण ने फोन पर अपने पैसे के बारे में पूछा तो आरोपी आश्वासन देते रहे कि कुछ समय में पैसा मिल जाएगा। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने प्रवीण का फोन उठाना बंद कर दिया और फरार हो गए। बाद में पीड़ित को पता चला कि इन लोगों ने न केवल जोधपुर बल्कि पूरे देश में हजारों लोगों को इसी तरह धोखा देकर करोड़ों रुपये हड़प लिए हैं। इनके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं। ये लोग भारी मुनाफे का लालच देकर लोगों से पैसे ठगने का काम कर रहे हैं। प्रवीण सिंह चौहान ने इस धोखाधड़ी और गबन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अगर आप या आपके कोई परिचित इस तरह की किसी धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं, तो तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क करें और साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *