पहली बार पात्रता हासिल करने वाले 4 हजार 312 वोटर्स पूरक मतदाता सूची में जुड़े

कुल 17 लाख 86 हजार 40 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
बीकानेर , 9 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत 4 अक्टूबर से 27 अक्टूबर की समयावधि के बीच जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 4 हजार 312 ऐसे नये पात्र मतदाता सूची में शामिल हुए हैं ,जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र में 1073, कोलायत में 1022 पात्रता हासिल करने वाले नये मतदाताओं को इस सूची शामिल किया गया है। इसी प्रकार डूंगरगढ़ में 589, बीकानेर पूर्व में 537, बीकानेर पश्चिम में 451, लूणकरणसर में 399, खाजूवाला में 241 नये मतदाताओं को पूरक मतदाता सूची में इस अवधि में जोड़ा गया है।

mmtc
pop ronak

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि 4 अक्टूबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से 27 अक्टूबर तक पात्र मतदाताओं को अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का अवसर दिया गया था। सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9 हजार 266 मतदाता इस सूची में जुड़े हैं।
इनमें से 4 हजार 312 नये वोटर हैं।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

कुल 17 लाख 86 हजार 40 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में कुल 17 लाख 86 हजार 40 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।इनमें 8 लाख 44 हजार 877 महिलाएं तथा 9 लाख 41 हजार 140 पुरुष मतदाताओं सहित 23 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं।
भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 82 हजार 59 मतदाता है। बीकानेर विधानसभा पश्चिम क्षेत्र में 2 लाख 37 हजार 606 ,बीकानेर पूर्व में 2 लाख 47 हजार 323 ,कोलायत में 2 लाख 55 हजार 861, लूणकरणसर में 2 लाख 60 हजार 621 तथा डूंगरगढ़ में 2 लाख 65 हजार 926 मतदाता सूची में शामिल हैं। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 2 लाख 36 हजार 644 मतदाता है।
_____

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *