मंगलवार, 28 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष प्रतिपदा (एकम)
==============================
1 पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं….उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ।
2 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जैन विचारक श्रीमद राजचंद्रजी की जयंती समारोह में कहा कि देश के विकास को पचा न पाने वाली ताकतें एक साथ आ रही है ।
3 तेलंगाना में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने झोंकी पूूरी ताकत, सोनिया गांधी हैदराबाद में करेंगी रोड शो।
4 अमित शाह पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को कोर्ट ने 16 दिसंबर को किया तलब।
5 आज कोर्ट में दाखिल होंगी पहलवानों की दलीलें, बृजभूषण-विनोद तोमर के वकील कर चुके पेश; महिलाओं पर कॉस्मेटिक तरीके से शिकायत दर्ज कराने के आरोप।
6 संजय सिंह की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई, दिल्ली शराब नीति केस में 55 दिनों से हिरासत में हैं।
7 कभी राजस्थान में एकतरफा जीत, पिछले 4 चुनाव में मैजिक नंबर नहीं छू पाई कांग्रेस;जबकि बीजेपी ने दो बार शतक से काफी उपर सिटों पर किया कब्जा।
8 तेलंगाना के चुनावी दौरे पर सीएम गहलोत, बोले- सरकार रिपीट होगी, सरकार की योजनाओं से महिला और युवाओं ने जमकर पार्टी को वोट किया।
9 राजस्थान की 23 सीटों पर महिलाओं ने की बंपर वोटिंग, जब भी महिला मतदान ज्यादा, बदलती है सत्ता, क्या इस बार भी दोहरा पाएंगी इतिहास।
10 महेंद्रगढ़ का मयंक KBC जूनियर में करोड़पति बना, उम्र 13 साल, आठवीं का छात्र; CM मनोहर लाल ने किया फोन, गांव में जोरदार स्वागत।
11 देव दीपावली…21 लाख दीयों से जगमगाई काशी, लेजर शो में दिखा भगवान शिव का रौद्र रूप; मोदी बोले-अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय।
12 नई चिंता! बढ़ सकता है सांस की बीमारी का दायरा, अब चीन सरकार ने भी चेताया।
13 भारत के पास पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, आज इंडिया बन सकती है सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने वाली टीम, आज तीसरा टी- 20 मैंच।
14 बच्चों के बीमार होने पर रहे नजर, चीन में रहस्यमयी बुखार पर सरकार अलर्ट
15 मशीन से भी तेज चल रहा हाथ, सुरंग में मैनुअल ड्रिलिंग का पहला वीडियो
16 बिल्ली को बचाने में 8वीं मंजिल से गिरी महिला, दर्दनाक मौत; पर कैट सेफ
17 टोक्यो में बैठकर कैसे IND vs AUS टी20 सीरीज खेल रहे हैं ईशान किशन?
18 ‘सिर्फ यूरोप नहीं पूरी दुनिया’, FM जयशंकर की बात रूसी मंत्री ने दोहराई।
19 हिन्दुस्तान पर राज करेगा तेलुगु, Animal इवेंट पर मंत्री के विवादित बोल।
20 लीवर, किडनी-हार्ट: कब्र खोद फिलिस्तीनी लाशों से कौन चुरा रहा मानव अंग?
21 बारिश-बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड, दिल्ली-UP समेत यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर।
22 तमिलनाडु: मंत्री सेंथिल बालाजी को SC से नहीं मिली जमानत।
23 बालाघाट में फेक वीडियो के फेर में फंसी कांग्रेस, पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ के आरोप पर कहा- हुआ था कंफ्यूजन।
24 सूर्या अपनाएंगे टी20 में वर्ल्ड कप वाला ‘फॉर्मूला’, तीसरे टी20 में ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
25 Rat Hole Mining को 2014 में NGT ने किया था बैन, अब उत्तरकाशी में यही है मजदूरों की सबसे बड़ी उम्मीद।
26 पहाड़ के ऊपर से खुदाई, सुरंग के अंदर रैट माइनर्स ने 51 मीटर तक मलबा साफ किया।
27 मजदूरों पर होगा भोले का आशीर्वाद’, सुरंग के मुहाने पर परछाई देख दावा।
28 राजस्थान में होगा बड़ा उलटफेर ! पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आकलन- कांग्रेस बहुमत के करीब, बना रहे हैं खास प्लान।
29 विकास बनाम महंगाईः देश की अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि के बावजूद महंगाई बनी चुनौती।
30 कॉप – 28 में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, तेलंगाना में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, कई जिलों में बारिश की संभावना।
31 बिहार में खत्म होगा 75 प्रतिशत आरक्षण। सरकार के सामने खड़ी हुई बड़ी चुनौती।
32 PM मोदी के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों से बात की।
33 हार्दिक के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद शुभमन गिल बने गुजरात टाइटंस के नए कप्तान।
34 तेलंगाना चुनाव: KCR को बड़ा झटका, इलेक्शन कमीशन ने रायतु बंधु योजन के तहत भुगतान रोकने का दिया आदेश।
35 बिहार : खड़े ट्रक में ऑटो ने मारी टक्कर, महिला सहित तीन की मौत।
36 नीतीश सरकार पर स्कूलों में हिंदू त्योहारों की छुट्टी खत्म करने का आरोप लगाते हुए बरसे गिरिराज सिंह।
37 दिल्ली पुलिस ने अर्श दल्ला की अगुवाई वाले के-गैंग के 5 शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया।
38 इज़राइल व हमास संघर्ष विराम का और विस्तार करने पर सहमत।
39 दिल्ली में बारिश से प्रदूषण के स्तर में गिरावट, हवा की गुणवत्ता फिर भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में।
40 UP विधानमंडल के सत्र की शुरुआत आज से, आयेगा अनुपूरक बजट।
41 एप्पल आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन भारत में करेगी 1.5 अरब डॉलर निवेश
===============================