मंगलवार ,12 दिसंबर देश दुनिया के 41 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
!!मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अमावस्या!!
=============================
1 राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेम चन्द बैरवा होंगे, वासुदेव देवनानी होंगे स्पीकर।
2 मुख्यमंत्री घोषणा से पहले सभी विधायकों का ग्रुप फोटो हुआ. राजस्थान का अगला CM कौन का ‘राज’ दिल में दबा जयपुर पहुंचे थे राजनाथ सिंह।
3 राजस्थान के विधायकों से सवाल… आपकी पसंद का सीएम कौन?, भास्कर सर्वे में शामिल 87% विधायक बोले- जो हाईकमान कहेगा, 2 बोले- वसुंधरा।
4 मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे मोदी-शाह, भोपाल में समारोह कल; भाजपा शासित राज्यों के CM भी होंगे शामिल।
5 आदिवासी समाज के दिग्गज नेता विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
6 शिवराज बोले- अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर है, मैं मरना पसंद करूंगा, मेरे बारे में कोई भी फैसला नहीं करता, पार्टी तय करेगी मेरी जिम्मेदारी।
7 कोई गलती हुई तो माफ करना; विदाई पर शिवराज ने की ‘मन की बात’; भविष्य पर भी बोले।
8 जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में पेश, सुरंग हादसे पर कांग्रेस सांसद ने उठाए सवाल।
9 प्रणब मुखर्जी की बेटी बोलीं- मेरे पिता चापलूस नहीं थे, इसलिए राजीव गांधी ने कैबिनेट में शामिल नहीं किया; पीएम मोदी के साथ अच्छी ट्यूनिंग रही।
10 ‘उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं’, नेहरू को लेकर अमित शाह के हमले पर राहुल गांधी का पलटवार।
11 ‘मोदी जी के साथ थे तब नहीं मांगा विशेष राज्य का दर्जा’, पीके का CM नितिश पर वार, बोले- 2024 के बाद खत्म हो जाएगी JDU .
12 वर्ष 2023 में चंद्रयान-3 गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च, दूसरे नंबर पर कर्नाटक नतीजे; लोगों ने इजराइल मसला और सतीश कौशिक की मौत भी खोजी।
13 मध्यप्रदेश:कांग्रेस ने लगाया मोहन यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप, पूछा- क्या यही है मोदी की गारंटी ?
14 केरल गवर्नर का दावा- CM मुझे मारने लोग भेज रहे, मुझे शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाना चाहते हैं; पुलिस भी इनके साथ मिली हुई।
15 ऊपरी हिमालय क्षेत्र में होगी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में दिख सकता है ठंड का असर।
16 गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद।
17 मध्यप्रदेश में अब से मोहन ‘राज’, जगदीश-राजेंद्र बनेंगे डिप्टी CM, तोमर बनेगें स्पिकर,14 को हो सकती है शपथ।
18 विधायक दल की बैठक में पीछे की सीट पर थे मोहन यादव, अब बन गए मुख्यमंत्री; BJP का चौंकाने का सिलसिला जारी।
19 ‘अरे मोहन जी खड़े तो हो जाइए…’ शिवराज ने लिया नाम और MP को मिल गया नया मुख्यमंत्री।
20 मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में CM चेहरे को लेकर पीएम मोदी ने चौंकाया , तेजी से बदले समीकरण।
21 जम्मू-कश्मीर आरक्षण-पुनर्गठन संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास, शाह की विपक्ष को चेतावनी- लौट आइए, नहीं तो जितने हो उतने भी नहीं बचोगे।
22 राज्यसभा में जमकर बरसे अमित शाह, अनुच्छेद 370 पर ‘सुप्रीम’ फैसले को लेकर विपक्ष को जमकर घेरा।
23 PoK हमारा, कोई छीन नहीं सकता…370 पर अमित शाह ने कांग्रेस को भी जमकर सुनाया।
24 पीएम मोदी आज करेंगे भारत मंडपम में ‘GPAI शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन, स्वास्थ्य-शिक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
25 पीएम मोदी करेंगे एआई शिखर सम्मेेलन का उद्घाटन, वैष्णव बोले-30 देश करेंगे मंथन, जारी होगा घोषणा पत्र।
26 संसद के शीतकालीन सत्र का सातवां दिन, शराब व्यापारी धीरज साहू के पास मिले 350 करोड़ कैश और पेरियार के जिक्र पर हंगामा संभव।
27 सियाचिन ऑपरेशनल पोस्ट पर पहली महिला मेडिकल ऑफिसर तैनात, 15 हजार फीट की ऊंचाई पर पोस्टिंग, कैप्टन फातिमा वसीम को मिली जिम्मेद।
28 जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का फैसला बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आर्टिकल 370 अस्थायी था; राज्य में सितंबर 2024 तक चुनाव कराने का आदेश।
29 धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सिर्फ कानूनी नहीं बल्कि यह आशा की किरण- नरेंद्र मोदी
30 पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अनुच्छेद 370 हटाने पर सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला ऐतिहासिक है। जिसमें भारतीय संसद द्वारा 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले की संवैधानिकता बरकरार रखी गई है।
31 इतिहास की गलती..’, SC में सरकार का पक्ष रखने वाले वकील बोले- देश PM मोदी-शाह का कर्जदार रहेगा।
32 सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ‘5 अगस्त 2019 और आज की तारीख भारत के इतिहास में दर्ज हो गई। पूर्व में की गई भयंकर संवैधानिक भूल को आखिरकार सरकार ने सुधार लिया है।
33 PM मोदी ने विकसित भारत यूथ वर्कशॉप लॉन्च की, बोले- क्वॉन्टम जंप लेकर दूसरे विकसित बने, अब हमारा वक्त।
34 पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीर साझा की है।
35 अनुच्छेद 370 पर SC के फैसले पर विपक्ष का मिलाजुला रुख, किसी ने जताई निराशा तो किसी ने स्वागत किया।
36 पाकिस्तान: अल-अजीजिया स्टील मिल्स मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ बरी।
37 पाकिस्तान में आत्मघाती हमला: 23 सैनिकों की मौत की जिम्मेदारी लेने वाला संगठन कौन है।
38 ग़ज़ा: चार साल के उमर बार-बार पूछ रहे हैं- अम्मी कहाँ हैं, दादी अम्मा कहाँ हैं ?
39 केरल का हादिया केस और कथित ‘लव जिहाद’ का मामला फिर चर्चा में क्यों है ?
40 बंगाल में 400 करोड़ का राशन घोटाला, जानें ED की चार्जशीट में ममता के किन 2 मंत्रियों के नाम।
41 वसुंधरा के लिए डबल झटका, पहले उनके करीबी का टिकट काटकर भजन लाल को चुनाव लड़ाया फिर सीएम भी बना दिया।