श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय में सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताएं मिंगल – 2023-24
बीकानेर , 18 दिसम्बर। श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय में श्री जैन पाठशाला सभा और संचालित संस्थाओं के अध्यक्ष विजय कुमार कोचर और सचिव सीए मानक चंद कोचर के आतिथ्य में ” मिंगल ” 2023-24 का आगाज हुआ I सरस्वती माँ की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्पण के पश्चात आज की प्रतियोगिताएं शुरू की गई I
अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में छात्राओं के युवावस्था के उपयोग के लिए आक्रामक और ऊर्जावान बनकर अपने जीवन लक्ष्य को हासिल करने की बात कही और संस्था सचिव ने छात्राओं को बंधुत्व भाव , धैर्य और पराक्रम से कैरियर को मूलयवान बनाने की सीख दी I संस्था प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने छात्राओं को जीवन में जीत और हार की आशा छोड़कर निष्ठायुक्त प्रयास करने की प्रेरणा दी।
” मिंगल ” 2023-24 के प्रभारी डॉ राजेन्द्र जोशी के अनुसार 100 मीटर दौड़ में रिद्धि पुगलिया प्रथम , चंचल भाटी द्वितीय और माधवी कुशवाहा तृतीय रही I तीन टांग दौड़ में चांदनी और ज्योति प्रथम ,खुशबु और भारती द्वितीय और ख़ुशी और ज्योति तृतीय रही I लम्बी कूद में चांदनी प्रथम , चंचल द्वितीय और पल्लवी तृतीय रही I रस्साकस्सी में प्रियांशी एंड समूह टीम विजेता और मेघा एंड समूह टीम उपविजेता रही I खेल प्रशिक्षक अरुण सक्सेना ने बताया कि सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को अध्यक्ष विजयकुमार कोचर , सचिव सी ए माणक चंद कोचर और प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना द्वारा पुरस्कृत किया गया
—