बाफ़ना स्कूल में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा की अदिति आर्या की थियेटर वर्कशॉप शुरु
बीकानेर , 25 दिसंबर। बाफना स्कूल में आज सात दिवसीय थियेटर वर्कशॉप शुरू हुई। स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलने वाली इस वर्कशॉप में अदिति आर्या (नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा) विद्यार्थियों को थियेटर की बारीकियों और एक्टिंग का हुनर सिखाएगी।
इस वर्कशॉप को आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों में थिएटर की महत्वपूर्ण उपयोगी बारीकियां को एक्सपर्ट के माध्यम से विकसित करना है। इस प्रकार की वर्कशॉप विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में थियेटर के बाहर भी विभिन्न तरह के खूबियों को विकसित करती हैं जो उन्हें भविष्य के संघर्षों को आत्मविश्वास के साथ सामना करना भी सिखाती हैं।
वर्कशॉप के पहले दिन एक्सपर्ट अदिति आर्या ने विभिन्न एक्सरसाइज के द्वारा विद्यार्थियों में सुनने की क्षमता को विकसित करने, एकाग्र होने, समूह में काम करने, कंपोजिशन बनाने तथा खुद को दूसरों के सामने अभिव्यक्त करने के साथ ही बॉडी मूवमेंट के गुर भी सिखाए।
ज्ञात रहे कि बाफना स्कूल बीकानेर में थिएटर नियमित रूप से सिखाया और पढ़ाया जाता है।