कंपकंपाती सर्दी में 4 हजार लोगों को कम्बल वितरण करना श्रेष्ठ सेवा कार्य – आईजी ओमप्रकाश

रांका ट्रस्ट व जीतो ने बांटे 4 हजार कम्बल बांटने की शुरुआत की 

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर , 5 जनवरी । रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) के संयुक्त तत्वावधान में 4 हजार कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ शुक्रवार को पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के कार्यालय से किया गया। कार्यक्रम के श्रीशिवराजनाथजी महाराज, घाटीनाथ आश्रम पहाडग़ंज ओशिया का सान्निध्य रहा। मुख्य अतिथि आईजी ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि सर्दियों के मौसम में 4 हजार लोगों को कम्बल मिलना वाकई सेवा का बड़ा कार्य है।

mmtc
pop ronak

जीतो बीकानेर महिला विंग अध्यक्ष रेणु गुजरानी ने बताया कि बीकानेर चैप्टर के चैयरमेन महावीर रांका के नेतृत्व में जीतो के माध्यम से शिक्षा, रोजगार, स्पोर्ट्स व सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हंसराज डागा, अनन्तवीर जैन, टेकचंद बरडिय़ा एवं देहात अध्यक्ष जालम सिंह भाटी एवं विभाग प्रचारक विनायकजी ने उद्बोधन दिया।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशानुसार बीकानेर के प्रत्येक थाने में 50 कम्बल पहुंचाई जाएगी, ताकि रात्रि गश्त के दौरान यदि कोई जरुरतमंद दिखे तो उसे कम्बल से राहत प्रदान की जाए। भाजपा देहात कोषाध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि कार्यक्रम में मेघराज बोथरा, संतोष बांठिया, भगवान सिंह मेड़तिया, सुभाष गोयल, गणेश बोथरा, जेठमल सेठिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास, भाजयुमो देहात अध्यक्ष जसराज सींवर, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, जय खत्री, अभय पारीक, झंवरलाल गहलोत, आदर्श शर्मा, आनन्द शर्मा, शिवलाल तेजी, युद्धिष्ठर सिंह भाटी, ओमप्रकाश नायक, सुखराम दावां, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, ओम राजपुरोहित, तेजाराम राव, शंभु गहलोत, गौरीशंकर देवड़ा, लक्की पंवार, राजेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह भाटी, विशाल गोलछा, नरपतसिंह भाटी, अमित डागा, शंकरसिंह राजपुरोहित, पार्षद रामदयाल पंचारिया, पार्षद भंवरलाल साहू, पार्षद शिवचंद पडि़हार, पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी, अरुण जैन, सवाई सिंह तंवर, महेश मूंड, कैलाश पारीक, शिव पांडिया, नरेश मक्कड़, सुरेन्द्र सिंह, दिग्विजय पांडे, रतन जैपाल, जीतो लेडिज विंग उपाध्यक्ष ममता रांका, मंजू नौलखा, शांता भूरा, सुनीता बाफना, शारदा डागा, अंतिमा बैद, उपासना जैन, शारदा नायक, शारदा भाट, सीमा पारीक ने कम्बल वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त सिंघी ने किया।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *