रविवार ,07 जनवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता -राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
==============================
खराब दवाओं की वापसी पर नियम सख्त; आसमान में फ्लाइट का दरवाजा उखड़ा, खड़गे बोले- I.N.D.I.A संयोजक कौन बनेगा यह सवाल KBC जैसा

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 भारत की बड़ी कामयाबी, सूरज के L1 प्वाइंट पर पहुंचा Aditya यान, पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को किया सलाम।
2 समुद्री लुटेरों से निपटेंगे भारत के 6 जंगी जहाज, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार बोले- ‘संख्या और बढ़ेगी।
3 राजनाथ सिंह बोले- सांस्कृतिक विकास पर काम कर रही सरकार ताकि आने वाली पीढ़ियां इस पर गर्व कर सकें।
4 खराब दवाएं वापस बुलाने पर ड्रग्स अथॉरिटी को बताना होगा, सरकार ने कंपनियों से कहा- WHO के स्टैंडर्ड से टेस्ट करें।
5 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 774 नए मामले दर्ज किए गए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, ये मौतें तमिलनाडु और गुजारत में हुई हैं।
6 ‘संयोजक का सवाल कौन बनेगा करोड़पति जैसा’, नीतीश कुमार को लेकर बोले खड़गे- 10-15 दिनों में होगा फैसला।
7 मणिपुर में कुछ नहीं कर पाए तो बंगाल में कैसे?’, ईडी टीम पर हुए हमले को लेकर BJP पर बरसे अधीर रंजन।
8 भोपाल के बालगृह से लापता सभी 26 बच्चियां सकुशल मिलीं, झुग्गियों और छावनी क्षेत्र से किया गया बरामद, 2 अधिकारी सस्पेंड।
9 राजस्थान- बाड़मेर कांग्रेस ने पूर्व विधायक मेवाराम जैन को पार्टी से निकाला, कथित वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई।
10 महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है। शिवसेना (यूबीटी) गुट प्रमुख ने शनिवार को कहा कि वह और उनकी पार्टी के नेता उस दिन नासिक में कालाराम मंदिर जाएंगे और गोदावरी नदी के तट पर ‘महा आरती’ करेंगे।
11 ‘भूपेश बघेल को दिए गए थे 508 करोड़’, ईडी बोली- महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने भेजी रकम; पूर्व CM बोले- राजनीतिक साजिश का हिस्सा।
12 बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए आज मतदान होना है। निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बांग्लादेश संसद की 300 सीटों के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा। नतीजे आठ जनवरी को आने की उम्मीद है। संभावित हिंसा की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
13 अमेरिका में बोइंग 737-9 मैक्स विमानों की उड़ान पर रोक, 16 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान का दरवाजा उखड़ने के बाद फैसला, 171 प्लेन ग्राउंडेड।
14 उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, पहाड़ से लेकर मैदान तक पारा गिरा, अगले दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं।
15 जयशंकर बोले- पूरी दुनिया को राम मंदिर का इंतजार, 370 खत्म कर हमने असुरक्षा की खिड़की बंद की, जो पिछली सरकारों का मूर्खतापूर्ण कदम था।
16 मोदी की गारंटी पर देश ही नहीं, दुनिया को भी विश्वास,विदेश मंत्री जयशंकर ने दावा किया कि देश में बीते 10 सालों में बहुत बदलाव आए हैं और अब जब वह विदेश दौरे पर होते हैं तो वहां के लोग देश में आए बदलावों पर बात करना चाहते हैं।
17 जयपुर की तीन दिवसीय यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के विधायकों और मंत्रियों को गुटबाजी और भ्रष्टाचार से दूर रहने की सलाह दी है.
18 पीएम मोदी विधायकों से आगे कहा कि वे सिर्फ पांच साल के कार्यकाल को ध्यान में रखकर काम न करें।”पांच साल बाद दोबारा सरकार बने, इस बात को ध्यान में रखकर हमें आगे काम करना है।
19 प्रधानमंत्री ने उन्हें सलाह दी कि वे उन बूथों का दौरा करें जहां वे चुनाव हार गए थे और फिर उस बूथ पर जाएं जहां से वे जीते थे और फिर इस पर मंथन करें कि किस वजह से उन्हें जीत मिली।”आपको सरकार के नशे में नहीं रहना चाहिए। ज़मीन पर काम करना होगा और अधिक काम करना होगा ताकि सरकार दोबारा आए।
20 खड़गे ने जारी किया ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का लोगो, राहुल गांधी बोले- न्याय का हक़ मिलने तक यात्रा जारी रहेगी।
21 खड़गे बोले- मोदी भगवान के जैसे दर्शन देते हैं, राम मंदिर और बीच पर जाकर फोटो सेशन कराते हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जाते ?

mmtc
pop ronak
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट 126 दिन में 15 लाख Km का सफर तय किया, ये सूर्य की स्टडी करेगा।
23 हरिद्वार में 250 करोड़ के पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास, राजनाथ सिंह ने नींव रखी; पूरा होने पर दुनिया का सबसे बड़ा गुरुकुल होगा।
24 न्यौता क्यों दे रहे? किसी के पिता जी का श्राद्ध है; रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर जेडीयू सांसद के बोल।
25 MP: बालिका गृह से 26 लड़कियां गायब, भोपाल में अवैध रूप से चल रहा था शेल्टर होम, शिवराज ने फौरन एक्शन की मांग की।
26 यूपी समेत उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड के बीच होगी बारिश; गिरेंगे ओले।
27 कारगिल में पहली बार C-130 विमान की नाइट लैंडिंग:चीन-पाक सीमा पर अब रात में भी हो सकती है निगरानी।
28 इलेक्शन कमीशन का कल से राज्यों का दौरा शुरू:सबसे पहले दक्षिण के राज्यों में जाएगी टीम, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से शुरुआत।
29 दिल्ली में 12 साल की लड़की से गैंगरेप:3 आरोपियों की उम्र 15 साल से कम; टी-स्टॉल का मालिक और महिला समेत 5 गिरफ्तार।
30 न्याय का ध्वज लहराता रहे, ताकि पीढ़ियां याद रखें:राजकोट में CJI बोले- लोग पहले SC नहीं, जिला कोर्ट जाते हैं, उनका भरोसा बनाए रखें।
31 मुस्लिम महिला दोबारा शादी के बावजूद भरण-पोषण की हकदार:बॉम्बे HC बोला- मुस्लिम पति को पूरी जिंदगी तलाकशुदा पत्नी की जिम्मेदारी उठानी होगी।
32 गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर पंजाब में 2 FIR:पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड ने जेल से दिए इंटरव्यू; HC ऑर्डर पर एक्शन।
33 भीड़ हुई तो 18 घंटे तक खुला रहेगा राम मंदिर:चंपत राय बोले- लोग कहेंगे कि बालक को रात तक जगा रखा है; लेकिन सभी दर्शन करेंगे।
34 राज्यों में कांग्रेस इलेकशन कमेटी की घोषणा:MP में जीतू पटवारी, राजस्थान में डोटसरा को जिम्मा; वॉर रूम, प्रचार समिति भी बनाई।
35 लगभग 8000 हमास आतंकी साफ, लीडर तक न बचा; उत्तरी गाजा पर इजरायल का बड़ा दावा।
36 जरूरत पड़ी तो हेमंत सोरेन की पत्नी बन सकती हैं नई CM, बोलीं बहन अंजलि।
37 बच्चे जैसी कोमलता, दिव्यता और तेज; इतनी विशेष है रामलला की प्रतिमा।
38 मोदी की आलोचना करना मालदीव के मंत्रियों को पड़ा महंगा, चौतरफा घिरे।
39 वायुसेना का बड़ा कारनामा, रात में कारगिल एयरस्ट्रिप पर सफल लैंडिंग।
40 पुलिस से वॉन्टेड को छुड़ा ले गई भीड़, हाथ जोड़ता नजर आया पुलिसकर्मी।
41 दिव्या हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अभिषेक की दूसरी गर्ल फ्रेंड लड़की ने देखी थी मॉडल की लाश।
42 कतर के प्रधानमंत्री ने की इजरायली बंधकों के परिजनों से मुलाकात, कहा- आगे बढ़ाएंगे हमास से बातचीत।
43 आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 9 लाख की लूट, कुर्ला पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार।
============================

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *