गंगाशहर ज्ञानशाला में परीक्षा का आयोजन हुआ

shreecreates

गंगाशहर , 7 जनवरी । श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गंगाशहर के अंतर्गत ज्ञानशाला परीक्षा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुनि श्री श्रेयांस कुमार ने ज्ञानार्थियों को मंगल-पाठ सुनाया। मुनि चैतन्य कुमारजी “अमन” ने ज्ञानार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि परीक्षा बालकों के लिए अभिनव कार्यक्रम है। इससे प्राप्त ज्ञान का मूल्यांकन होता है तथा स्वयं के लिए एक महत्त्व पूर्ण उपक्रम है- परीक्षा। अतः परीक्षा से घबराने की अपेक्षा नहीं बल्कि उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

मुनिवृन्द की उपस्थिति में तेयुप अध्यक्ष अरुण नाहटा, ते.यु.प. मंत्री भरत गोलछा, तेरापंथी सभा मंत्री रतन छलाणी, महिला मंडल अध्यक्षा संजू लालाणी, परीक्षा व्यवस्थापक देवेन्द्र डागा, प्रभारी चैतन्य रांका, सह प्रभारी रजनीश गोलछा, संयोजिका सुनीता पुगलिया ने पेपर का अनावरण किया ।

pop ronak

परीक्षा में 155 बालक – बालिकाओं ने शिशु संस्कार बोध भाग एक से पांच तक की परीक्षा दी। भाग 1 में सुनीता डोसी, मोहिनी देवी चोपड़ा, प्रेम बोथरा, सुनीता पुगलिया, प्रियंका रांका, कनक गोलछा व भाग 2 में शीतल नाहटा, श्रीया गुलगुलिया, जयश्री भूरा, कुसुम पारख, भाविका सामसुखा, जयश्री डागा भाग 3 में सरिता आंचलिया, कविता चौपडा, भाग 4 में रक्षा बोथरा भाग 5 में रुचि छाजेड़ ने ज्ञानार्थियों की मौखिक परीक्षा ली।

परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन में तेयुप कार्यकारिणी सदस्य विपिन बोथरा, ललित सेठिया,जयेश छाजेड़ , दृष्टि चोपड़ा, दीक्षा बोथरा का भी श्रम नियोजित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *