डॉ. आशीष जोशी ने चोट से ग्रसित आँख में 20 साल बाद भी रोशनी लोटाई
बीकानेर , 9 जनवरी। 65 वर्षीय महिला की आज से 20 वर्ष पहले चोट की वजह से आँख में लेंस क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे ऑपरेशन कर निकाल दिया गया। जिसके बाद मरीज़ को दिखना बंद हो गया।
कई जगह दिखाने के बाद मरीज़ ने नानेश रोटरी हॉस्पिटल के मुख्य नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष जोशी से संपर्क किया। डॉ आशीष जोशी ने मरीज़ की आँख में सफलता पूर्वक चोट ग्रस्त स्पेस में सेकेण्डरी लेंस प्रत्यारोपण किया। यह कठीन व चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन डॉ. जोशी के साहस एवं धैर्य से आंख की रोशनी उम्मीद से कहीं अधिक लौट आई।डॉ जोशी ने बताया कि कई बार मेडिकल साइंस में रिस्क व प्रयास करने से मरीज़ की लाइफ चेजिंग परिणाम प्राप्त होते है।