राष्ट्रीय युवा दिवस पर आठ प्रतिभावान युवाओं का हुआ सम्मान
बीकानेर, 11 जनवरी । एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा गुरुवार को आठ प्रतिभावान युवाओं का सम्मान कर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की स्टेट चेयरपर्सन डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि जेएनवी कॉलोनी स्थित माइंड मेंटर संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय विजेता एथलीट पुखराज मेघवाल, राष्ट्रीय विजेता बास्केटबॉल प्लेयर निशा लिम्बा, कोरियोग्राफर नरेंद्र प्रजापत, गुजरात एनआईसी शिविर में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले यश सिंह, निखिल सिंह, समाज सेवा के क्षेत्र में दिया सिंह, पलक सारस्वत, वेद प्रकाश को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा हमारे युवा सशक्त होंगे तो हमारा देश शक्तिशाली बनेगा साथ ही उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शो और विचारों को अपनाने की बात कही।
एंटी करप्शन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राजू मूलचंदानी ने बताया कि इस दौरान दो वर्गों में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें प्रथम वर्ग में उत्कर्ष, डेजी, दिव्यांशु, भूमि, दृष्टि, सोमिल, कशिश, विवेक लावण्या आदि ने विवेकानंद के विचारों का उल्लेख किया व विजेता रहे। द्वितीय वर्ग में विकसित युवा विकसित भारत विषय पर निखिल, यश, राम पारीक, चित्रा, पलक, वेदप्रकाश व दिया सिंह ने विचार रखें व विजेता रहे।
कार्यक्रम में गिरिराज जोशी, गुलाब सोनी, अजय पुरोहित, मोहिनी शर्मा, संजय बोरा, स्मिता अग्रवाल, सपना खत्री, रुचिका सरवाल आदि की सहभागिता रही।