सादुल क्लब ग्राॅउन्ड, बीकानेर में शॉपिंग फेस्टिवल का प्रारम्भ हुआ

बीकानेर , 12 जनवरी। सिल्क ऑफ इण्डिया की ओर से सादुल क्लब ग्राॅउन्ड, बीकानेर में 23 दिवसीय सिल्क ऑफ इंडिया शॉपिंग फेस्टिवल प्रारम्भ हुआ। जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रसिद्ध आइटमों की 50 स्टॉल लगायी गई है। प्रदर्शनी 4 फरवरी, 2024 तक चलेगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

सिल्क ऑफ इण्डिया के संस्थापक- योगेन्द्र सिंह (पिन्टू) ने बताया कि प्रदर्शनी में भारत के दस राज्यों के उत्पादों को एक स्थान पर ला कर हेण्डलूम के अलावा अन्य विभिन्न प्रकार के उत्पादों को जनता को उपलब्ध कराये जायेंगे। इस परिसर में आयोजित सिल्क ऑफ इण्डिया शॉपिंग फेस्टिवल सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। जिसमें देश के नामी हस्तशिल्पियों ने अपने अपने राज्यों के पारम्परिक हैंडलूम्स को आधुनिक समय की मांग को दृष्टिगत रखते हुए डिजाइन किया है जो कि युवा वर्ग के पसन्दीदा उत्पाद उपलब्ध होगे।

pop ronak

ये उत्पाद है खास

CHHAJER GRAPHIS

मीडिया प्रभारी श्याम सिंह नरूका ने बताया बताया कि प्रदर्शनी में सिल्क व कॉटन साड़ी सूट, डिजायनर साड़ी, प्रिन्टेट व ब्लॉक खड़ी, उपाडा, पेठानी साड़ी, कलमकारी व कान्था बर्क, पटोला, बनारसी साड़ी, हेन्डलूम डिजायनर कुर्ती, कश्मीर आर्ट, हेण्डीक्राफ्ट्स के आकर्षक आइटम, कोलकाता बुटिक साडी, सूट, बिहार के भागलपुर के ब्लॉक प्रिन्टेड साड़ी मूगा छतीसगढ़ टसर सिल्क के उत्पाद के अलावा प्रदर्शनी में चाय, कॉॅफी, नमकीन के स्टॉल भी उपलब्ध होंगे। उत्तर प्रदेश के झांसी, मेरठ, कोलकाता, खुर्जा, भदोही, सहारनपुर के उत्पाद सामिल है। जिसमें सोल, साड़ी, सूट्स, फैषन ज्यूलरी, होम फर्निषिंग, ब्रास के आर्टिकल्स, कुर्ते, कुर्तियां, खादी के शर्ट, ड्रेस मैटिरियल, फर्नीचर और क्रॉकरी की नित नयी डिजाईनें देखने को मिलेगी।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनों में कलकत्ती साड़ी और टॉप, चनाररंग सिल्क साड़ी और ड्रेस मेटिरियल, मेरठ को खादी टॉप एंड सर्ट, कश्मीरी टॉप एंड कुर्तों, भदोई के प्रसिद्ध कारपेट्स, दिल्ली के तांग स्कर्ट्स, लखनवी चिकन, बिहार, भागलपुरी और उत्तर प्रदेश के हैन्डमेड फर्नीचर, क्रॉकरी, ग्राम मैटिरियल, पंजाब की फुलकारी, कांजीवरम की साड़ियां और तरह-तरह के हैंडमेड पर्स सहित अनेको उत्पाद ऐसे हैं, जो शहर के लोगों की पहली पसन्द बनेंंगे। उन्होंने बताया कि बजार में कोरोना से हताश हस्तषिल्पियों के प्रोत्साहन के लिए मेला आयोजित किया गया। सादुल क्लब ग्राउन्ड, बीकानेर में चौदह राज्यों के हेडलूम्स की बहार छायी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *