ट्रांसफॉर्मेटिव जर्नी ऑफ़ भारत ड्यूरिंग लास्ट डिकेड’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
बीकानेर ,15 जनवरी। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर तथा भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में ‘ट्रांसफॉर्मेटिव जर्नी आफ भारत ड्यूरिंग लास्ट डिकेड’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 20 – 21 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में होगा।
आयोजन सचिव प्रोफेसर बबिता जैन ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की राजनीति विज्ञान विषय की सर्वोच्च संस्था भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद के 61वें अधिवेशन के आयोजन का दायित्व महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय को मिला है। इस आयोजन की पूर्व तैयारी के रूप में 20-21 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
संगोष्ठी में भारत के विभिन्न भागों से आए राजनीति वैज्ञानिक, अन्य विषयों के विषय विशेषज्ञ एवं शोधार्थी एक मंच पर आकर पिछले दशक में भारत में हुई रूपांतरण यात्रा एवं भारत के नए स्वरूप के विभिन्न पक्षों पर गहन विचार विमर्श करेंगे।
आयोजन सचिव डॉ धर्मेश हरवानी ने बताया कि संगोष्ठी संबंधी सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन समिति की बैठक कुलपति सचिवालय में आयोजित की गई जिसमें प्रोफेसर बजरंग सिंह, प्रोफेसर नरेंद्र नाथ, प्रोफेसर साधना भंडारी, श्री विट्ठल बिस्सा, डॉक्टर अनिल कुमार दुलार, डॉ शशि वर्मा डॉ नूरजहां, डॉ मैना निर्वाण, डॉ सुनीता गोयल, डॉ अमृता, डॉ प्रवीण कुमार खत्री, डॉ मनकेश सैनी, डॉ प्रकाश सारण, श्री रजत भादू इत्यादि उपस्थित थे।
संगोष्ठी के ब्रोशर का लोकार्पण राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर, राजकीय महारानी सुदर्शन महाविद्यालय, राजकीय विधि महाविद्यालय, जैन पीजी कन्या महाविद्यालय, रामपुरिया लॉ कॉलेज, नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज हनुमानगढ़ आदि अनेक महाविद्यालयों में किया जा चुका है। विषय में रुचि रखने वाले सभी विषय विशेषज्ञ, शोधार्थी एवं विद्यार्थी सेमिनार में सहभागिता हेतु आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 18 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।