नेशनल स्टार्टअप.डे पर कार्यशाला में वक्ताओं ने उभरते उद्यमियों को दिए आगे बढ़ने के टिप्स
सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान
बीकानेर ,16 जनवरी। नेशनल स्टार्टअप.डे मंगलवार को बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजकीय डूंगर महाविद्यालय
परिसर स्थित आई नेस्ट इनक्यूबेशन सेंटर में कार्यशाला आयोजन किया गया।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यशाला में बीकानेर के स्टार्टअप्स एवं उभरते उद्यमियों को आई. स्टार्ट योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही स्टार्टअप पॉलिसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान मेंटर जयवीर सिंह शेखावत द्वारा कॉलेज विद्यार्थियों को अपने एक नवीन व रचनात्मक आइडिया को आत्मसात कर सफल उद्यम के
रूप में स्थापित करने से संबंधित टिप्स देते हुए प्रोत्साहित किया गया और इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए जरूरी बातों को लेकर चर्चा की। मैटर
जोया चौहान ने बताया कि इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से राज्य
सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं व सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए इनका पूरा.पूरा लाभ पाने का आह्वान किया गया। उद्यमी
नितेश गोयल फाउंडर केडी होम डिलीवरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने युवाओं के बीच अपनी स्टार्टअप यात्रा को साझा करते हुए प्रेरणा का वैद
संचार किया और कहा कि यदि वे दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें तो सफलता के शिखर तक आसानी से पहुंच सकते हैं। कार्यक्रम में
राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार पुरोहित ने विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा आइडिया विकसित करने के लिए प्रेरित
किया। कार्यक्रम में डॉ राजकुमार संकाय प्रभारी वाणिज्य विभागए डॉ ललित कुमार वर्मा सह संयोजक इनक्यूबेशन सेंटरए डॉ वाईण्बी माथुर
एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेरए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गौरव भाटियाए डिस्ट्रिक्ट