बीकानेर के जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को कानूनी नोटिस

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

बीकानेर के चार अधिवक्ताओ ने कचहरी परिसर बीकानेर में व्याप्त समस्याओं को लेकर दिया कलेक्टर और एसपी को लीगल नोटिस

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर , 16 जनवरी। बीकानेर के चार अधिवक्तागणनों गगन कुमार सेठिया एडवोकेट, सौरभ पाण्डे एडवोकेट, शैलेन्द्र सिंह एडवोकेट, अमित बिश्नोई एडवोकेट, द्वारा विधिक नोटिस प्रेषित किया गया है।

pop ronak

जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को जरिये नोटिस कहा गया है कि जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित कलेक्टोरेट सर्कल के दोनों तरफ जिला प्रशासन द्धारा अपनी तथा अपने कार्यालय की सुविधा के लिए बेरकेड्स लगा दिए गए हैं. जिससे बिना जिला प्रशासन की इजाजत के कोई वाहन उस रास्ते से नहीं गुजर सकता।

जिला प्रशासन द्धारा बेरकेड्स लगवा देने के बाद गंगाथियेटर से सार्दुल सर्किल, एस डी एम कार्यालय के सामने स्थित पार्किंग ग्राउंड की तरफ आने जाने वाली सड़क तथा दूसरी ओर न्यायालय परिसर की तरफ से आने जाने वाली सड़क का पूरा ट्रैफिक कलेक्टोरेट सर्किल के बिलकुल सामने बीच से गुजरता है। ऐसे में तीनो ओर से आने वाला वाहनों का ट्रैफिक आमने सामने होता है। जिससे आये दिन दुर्घटनायें हो जाती है। जान माल के नुक्सान की सम्भावना रहती है.

भारी अव्यवस्था तथा यातायात व परिवहन सम्बंधित समस्या प्रतिदिन उत्पन्न हो जाती है। जिला प्रशासन ने अपनी सुविधा का तो पुख्ता इंतजाम कर लिया परन्तु रोजाना सुबह शाम न्यायालय आने वाले हजारो अधिवक्ताओ, न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों व पास ही स्थित अन्य सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों कार्मिकों और आम जनता को इससे होने वाली भारी समस्या के बारे में बार बार निवेदन करने पर भी जिला प्रशासन द्धारा कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है, तथा ना ही पूर्व व्यवस्था से बेहतर कोई वैकल्पिक व्यवस्था आप द्धारा प्रदान की गई है।

जिला प्रशासन ने अपने स्वयं के कार्यालय के बिलकुल सामने आमजन को दुर्घटनाओं का सामने करने हेतु निश्चिन्त होकर उनके हाल पर छोड़ दिया है यह दुखद है। कलेक्टोरेट सर्किल पर जब तक जिला प्रशासन द्धारा बेरकेड्स लगवाकर मार्ग अवरुद्ध नहीं किया गया था तब तक यहां का यातायात एक सर्कुलर मोशन में कार्यरत था। जिससे दुर्घटनाओं की संभावना ना के बराबर थी। परन्तु अब चौबीस घंटे तीन तरफ का यातायात आमने सामने रहता है। जिसके चलते भारी दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है।

आम जनता की सुविधा और सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की विधिक, नैतिक व संवैधानिक जिम्मेदारी है। अपनी सुविधा के लिए हजारों आमजन का जीवन खतरे में डाल देना जिला प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना, लालफीताशाही, हठ धर्मिता का रवैया दर्शाता है, जो कि विडम्बना पूर्ण तथा दुखद है। यदि जिला प्रशासन द्धारा की गयी व्यवस्था के चलते किसी भी आमजन को किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना व जान माल की हानी घटित होती है तो उसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी पूर्णतया जिम्मेदार होंगे।

आमजन हितार्थ उक्त बेरकेड्स हटवाया जाकर, अवरोध हटाया जाकर, कलेक्टोरेट सर्किल के सम्पूर्ण मार्ग को आमजन के सुलभ यातायात और परिवहन हेतु खोले जावे जिससे कि आमजन के जीवन की सुरक्षा बरकरार रहे। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की पी.पी. ब्रान्च से पुलिस थाना सदर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर हो रखे अतिक्रमण को पूर्व संभागीय आयुक्त द्वारा आंशिक रूप से हटाया गया था। जिसके बाद उक्त सड़क पर यातायात की आवाजाही सुलभ हो गई थी और एसबीआई बैंक की पी.पी. ब्रान्च के सामने से अभिलेखागार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की मोड़ पर भी यातायात सुलभ हो गया था, परंतु अभी कुछ समय पूर्व फिर से उक्त सड़क पर वाहन अवैध रूप से पार्क किए हुए रहते है और एसबीआई बैंक की पीपी ब्रान्च के अधिकारियों की गाडियां भी सामने अभिलेखागार की ओर जाने वाली सड़क की मोड पर बैंक के सामने व अन्यत्र भी अवैध रूप से खड़ी रहती है।

जिसके बारे में आपको, यातायात पुलिस के अधिकारियों व उक्त बैंक के अधिकारियों को कई मर्तबा सूचित किया चुका है। परंतु अभी तक समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया है, जिससे रोजाना यातायात बाधित होता है। वर्णित तथ्यों को मध्यनजर रखते हुवे आमजन हितार्थ उक्त सड़क को अवैध वाहनों की पार्किंग से मुक्त करवाकर तथा सड़क पर मौजूद अतिक्रमण को हटवाकर आमजन के लिए यातायात व्यवस्था सुलभ करवाई जावे।

विधिक नोटिस प्रेषित कर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को निवेदन किया गया है कि उक्त विधिक नोटिस की प्राप्ति के सात दिवस के भीतर भीतर उचित कार्यवाही कर आमजन की उपरोक्त वर्णित समस्याओं का निराकरण करवावे अन्यथा उक्त विधिक नोटिस प्रेषित करने वाले अधिवक्तागण आपके विरूद्ध सक्षम न्यायालय व अन्य सक्षम अधिकारी / विभाग के समक्ष उचित दीवानी व फौजदारी विधिक कार्यवाही करने हेतु स्वतंत्र होंगे जिसके समस्त हर्जें खर्चे की जिम्मेदारी जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक की होगी।

विधिक नोटिस की प्रति सूचनार्थ एवं वास्ते आवश्यक कार्यवाही मुख्यमंत्री,राजस्थान सरकार , केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद, संसदीय क्षेत्र बीकानेर, सुश्री सिद्धि कुमारी, विधायक, विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पूर्व, पुलिस महानिदेशक, संभागीय आयुक्त, – बीकानेर, पुलिस महानिरीक्षक, रेंज – बीकानेर, वृत्ताधिकारी (यातायात), बीकानेर, प्रबन्धक – स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, पी.पी. ब्रान्च, बीकानेर, को प्रेषित की गई हैै।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *