बीकानेर के पटाखा व्यापारियों को मिली अस्थाई पटाखा बिक्री की अनुमति
बीकानेर , 17 जनवरी। बीकानेर फायरवर्क्स ऐसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र किराडू ने पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और जिला प्रशासन का अस्थाई पटाखा बिक्री की अनुमति देने पर आभार जताया ।
बीकानेर मे अस्थाई पटाखों की बिक्री हेतु ऐसोसिएशन ने पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास से मांग की थी 22 जनवरी को अयोध्या मे होने वाले राम मंदिर के उद्धघाटन के अवसर पर पूरे देश में दीपावली की तरह मनाया जा रहा है । 22 जनवरी को पूरा भारतवर्ष अयोध्या में श्री राम मन्दिर के उद्धघाटन दिवस को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है और इसी कड़ी में बीकानेर की जनता में भी इस दिवस को लेकर काफी उत्साह है |
इस अवसर पर बीकानेर के नागरिकों द्वारा घी के दीये व आतिशबाजी किया जाना भी प्रस्तावित है | जिला प्रशासन बीकानेर द्वारा कारोबारियों को दुकानें लगाने हेतु अस्थाई लाइसेंस जारी किये जाने से आतिशबाजी कारोबारियों की आजीविका को थोड़ा संबल मिलेगा ।