शिक्षक संघ (शे) का दो दिवसीय 60 वॉ प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन शुक्रवार से सीकर में
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. सजीव कुमार तथा स्कूल टीचर्स फैडरेशन आफ इन्डिया के राष्ट्रीय महासचिव सी.एन. भारती होंगे मुख्य वक्ता
बीकानेर, 18 जनवरी। राजस्थान शिक्षक संघ (शे) का 60 वां दो दिवसीय प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन शुक्रवार से हर्षिता मैरिज गार्डन, नानी चौराहा, बीकानेर बाईपास, सीकर में होगा।
प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं जनवादी लेखक संघ के महासचिव डाॅ. संजीव कुमार तथा स्कूल टीचर्स फैडरेशन आफ इन्डिया (STFI) के राष्ट्रीय महासचिव सी.एन.भारती होंगे।
जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक का. अमराराम तथा पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक, लक्ष्मणगढ़ गोविन्द सिंह डोटासरा मुख्य अतिथि होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग करेगें।
जिला मंत्री भंवर सांगवा ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन 19 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे संगठन के ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। संगठन के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा संघ की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करेगें। सम्मेलन में सार्वजनिक शिक्षा को बचाने, शिक्षक तथा विधार्थियों के हितों की रक्षा करने सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा होगी।
सम्मेलन में प्रदेश के हजारों शिक्षक शामिल होंगे। सम्मेलन के दूसरे दिन खुला अधिवेशन होगा। अधिवेशन में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श के बाद प्रस्ताव पारित किए जायेंगे। सम्मेलन में पारित प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जायेंगे।
जिला प्रवक्ता अरूण गोदारा ने बताया कि बीकानेर जिले की उपशाखा बीकानेर (नगर) से अध्यक्ष मनीष ठाकुर एवं मंत्री देवेंद्र जाखड़, बीकानेर (देहात) से अध्यक्ष गणेश डोगीवाल एवं मंत्री सोहन कूकणा, लूणकरणसर से अध्यक्ष रतिराम सहारण एवं मंत्री हेमेंद्र बाना, श्रीडूंगरगढ़ से अध्यक्ष हरिराम सऊ एवं मंत्री दानाराम डेलू, खाजूवाला से अध्यक्ष सुखविंदर बरार एवं मंत्री अमित बिश्नोई, श्रीकोलायत से अध्यक्ष महेंद्र पंवार एवं मंत्री वासुदेव उपाध्याय, बज्जू से अध्यक्ष श्रीराम बिश्नोई एवं मंत्री ओम प्रकाश गोदारा, पूगल से अध्यक्ष सत्य नारायण गोदारा एवं मंत्री सज्जाद अली भुट्टा, नोखा से अध्यक्ष मो.हारून कुरेशी एवं मंत्री मालचंद भार्गव एवं पांचू से अध्यक्ष कानाराम मांझु एवं मंत्री रामनिवास गोदारा के नेतृत्व में बसों एवं छोटे वाहनों से सैंकड़ों की संख्या में शिक्षक शुक्रवार सुबह सीकर के लिए रवाना होंगे।