रविवार, 28 जनवरी देश दुनिया के 43 खास सामाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ बदी तृतिया
============================
1 बिहार में नीतीश कुमार की फिर ताजपोशी, नौवीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, सम्राट और विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम।
2 मन की बात का 109वां एपिसोड, पीएम बोले-राममला की प्राण प्रतिष्ठा ने करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांधा; गणतंत्र दिवस परेड में नारी शक्ति दिखी।
3 सोमवार को पीएम मोदी करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, 2.26 करोड़ छात्रों ने कराया पंजीकरण।
4 लॉरी और कार के बीच भीषण टक्कर, सड़क हादसे में छह लोगों की मौत
सुरक्षा में चूक, रन-वे पर प्लेन के सामने आया व्यक्ति, फिर हुआ ये…
5 IND vs ENG: दोहरे शतक से चूके ओली पोप, इंग्लैंड 420 पर ढेर, भारत के सामने रखा 231 का लक्ष्य।
6 दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान गिरा स्टेज, एक की मौत, 17 घायल।
7 दिल्ली में मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने दी जान, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना।
8 एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले, दंपति और तीन बच्चों की मौत, हत्या की आशंका।
9 सिद्धांतहीन राजनीति कर रहे नीतीश कुमार, शिवानंद तिवारी ने कहा, क्यों किया ये पाप।
10 एनुअल NCC पीएम रैली में 24 देशों के कैडेट्स, मोदी ने ली सलामी, बोले- गणतंत्र दिवस पर दुनिया को दिखाया हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे।
11 खड़गे ने ममता बनर्जी को लेटर लिखा, बंगाल में न्याय यात्रा को सुरक्षित रास्ता देने की मांग की, कहा- शरारती तत्व बाधा बन सकते हैं।
12 ममता के बंगाल में कांग्रेस परेशान, राहुल गांधी की रैली को नहीं मिली इजाजत; रद्द करनी पड़ी।
13 भारत जल्द बनेगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पूराभरोसा।
14 ISRO: सभी पेलोड मकसद पूरे करने में कामयाब रहा POEM-3; इसरो इनसेट-3 डीएस के प्रक्षेपण के लिए भी तैयार।
15 उतर प्रदेश में अखिलेश ने 11 सीटें देने का किया ऐलान, कांग्रेस बोली-अभी चल रही है बातचीत।
16 बालक राम के मस्तक पर इसी रामनवमी सूर्य तिलक संभव, अभी लग रहा रबड़ी-मालपुआ का भोग; शयन से पहले चारों वेद सुनाए जा रहे।
17 पोप के शतक से हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की वापसी, तीसरे दिन स्कोर 316/6; भारत 436 रन पर ऑलआउट; रूट को 4 विकेट।
18 केरल CM ने गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान पर निशाना साधा:कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं; क्या राज्य में CRPF शासन लागू होगा।
19 पति-पत्नी, 3 बच्चों की जिंदा जलकर मौत:कमरा बंद करके सोया परिवार…न चीखें आईं न पड़ोसियों का पता चला; बाहर से ताला बंद था।
20 संसद में विजिटर्स के लिए बदला एंट्री सिस्टम:बायामीट्रिक जांच होगी, स्मार्ट कार्ड सबमिट करना होगा; 13 दिसंबर के हमले के बाद फैसला
21 ज्ञानवापी विवाद: विहिप ने भूमि पर दावा किया, एएसआई पुरातत्वविद् ने केंद्र से रिपोर्ट सार्वजनिक करने का किया आग्रह।
22 अयोध्या का नहीं बन रहा प्लान? दिल्ली के इन मशहूर राम मंदिरों के दर्शन करके भी पा सकते हैं रामलला का आशीर्वाद।
23 एआईसीसी 10 दिनों में छत्तीसगढ़ के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट करेगी: सचिन पायलट।
24 NDA छोड़ने के सवाल पर भड़के जीतन राम मांझी:पत्रकारों को अपशब्द बोले, जूतों से पीटने की बात कर इंटरव्यू बीच में छोड़ा।
25 तमिलनाडु में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस-DMK की बैठक हुई:कांग्रेस ने लोकसभा में 21 सीटों की मांग की; पिछली बार 9 पर लड़ी, 8 जीती।
26 इंजीनियरिंग छोड़ राजनीति में आए विजय सिन्हा..बने डिप्टी CM:33 साल से विधायक हैं प्रेम कुमार।
27 PM बोले-आज बने कानून कल के भारत को मजबूत करेंगे:सुप्रीम कोर्ट के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन में डिजिटल कोर्ट 2.0 और नई वेबसाइट लॉन्च की।
28 पं. धीरेंद्र शास्त्री के सामने हिंदुओं की ही घर वापसी:रायपुर में जिनके पैर धुलवाए, वे बोले- हम पहले से सनातनी, दर्शन करने आए थे।
29 नीतीश के पहली बार CM बनने की कहानी:लगातार 2 चुनाव हारे, तो राजनीति छोड़ना चाहते थे; अटलजी के कहने पर पहली बार मुख्यमंत्री बने।
30 लालू-तेजस्वी बोले- अपना हाथ गंदा नहीं करेंगे:विधायकों से कहा- नीतीश को समझा चुके हैं, अब उन्हें जो समझ आए वो करें; फिर हम करेंगे।
31 मेरी 5 मांगें पूरी कर दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा; AK ने कर दिया ऐलान।
32 इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट मैच, टॉम हार्टली ने तोड़ा भारत का हार्ट।
33 सेट पर पहुंचे अजय देवगन, फिल्म शैतान का करेंगे प्रमोशन
34 कुल 9वीं बार शपथ लेते ही नीतीश का रिकॉर्ड, बिहार में कोई नहीं रहा ऐसा CM
35 जिस शिला से बनी रामलला की मूर्ति, निकालने वाले पर ठोक दिया था जुर्माना।
36 भगवान राम का शासन संविधान निर्माताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत : पीएम मोदी।
37 इंडिया ब्लॉक के सदस्यों को अपनाना चाहिए अखिलेश मॉडल: सपा
38 खरगे के ‘आया राम-गया राम’ और जयराम के ‘गिरगिट’ वाले बयान पर जेडीयू ने किया पलटवार।
39 एनडीए की सरकार बनने के बीच सबसे बड़ा सवाल, सम्राट चौधरी का ‘मुरेठा’ कब खुलेगा?
40 बोर्डों व निगमों में नियुक्तियों ने कर्नाटक कांग्रेस में आंतरिक कलह को दिया बढ़ावा।
41 तेलंगाना से मुक्त हुए पन्ना के बंधक बनाए गए 14 मजदूर।
42 “कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में, कूड़ा मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक’, Nitish के इस्तीफे पर भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी।
43 स्थानीय जनता से परामर्श के बिना भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ नहीं लगा सकता केंद्र: नगालैंड सीएम
============