युवती के साथ थाने में बदतमीजी, हवलदार व सिपाही निलंबित,एसएचओ लाइन हाजिर

नोखा , 29 जनवरी। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो ऊपर वाले ही कुछ कर सकतें हैं। यह वाक्य कल नोखा थाने में एक युवती के साथ घटित हुआ जब छेड़छाड़ की शिकायत करने थाने पहुंची युवती के साथ थाने में ही छेड़छाड़ होने लगी। थाने में हवलदार व सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज। हवलदार व एक सिपाही को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। जबकि एसएचओ को लाइन हाजिर किया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ नोखा थाने में शिकायत करने पहुंची युवती पर दोहरी मुसीबत आई, जब थाने में मौजूद हवलदार व सिपाही ने न सिर्फ उसके साथ बदतमीजी की, बल्कि उसकी लज्जा-भंग करने की भी कोशिश की।

mmtc
pop ronak

इसी दौरान थाने में हाजिरी लगाने पहुंचे होमगार्ड के साथ भी पुलिस कर्मचारियों ने धक्का-मुक्की की। हवलदार व सिपाही बुरी तरह नशे में थे। हालांकि, बीच-बचाव करने वाला होमगार्ड भी मेडिकल परीक्षण में नशे में मिला।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

इस संबंध में नोखा थाने में पुलिस कर्मचारियों और छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने नोखा थाने के हवलदार व एक सिपाही को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। जबकि एसएचओ को लाइन हाजिर किया है।

देर रात हुई वारदात

घटना शनिवार की है। एक युवती अपने पड़ोसी के साथ राठी स्कूल मैदान में चल रहे मेले में गई थी। वहां पर झूले से उतरते समय बजरंगलाल जाट नाम के युवक ने उसकी लज्जा भंग करते हुए बदसलूकी की। इतना ही नहीं, उसे जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अगवा करने का भी प्रयास किया।

जब उसने शोर मचाया, तो वहां से भागा। पीडि़त युवती देर रात नोखा थाने में बजरंग के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची। तब थाने में मौजूद हवलदार सागर चौधरी और सिपाही विक्रम सिंह ने शिकायत दर्ज करने की बजाय युवती के साथ ही अभद्रता शुरू कर दी।

इसी दौरान होमगार्ड चुन्नीलाल थाने में ड्यूटी की हाजिरी लगाने पहुंचा। उसने पुलिस कर्मचारियों की हरकत का विरोध किया, तो दोनों पुलिसवालों ने होमगार्ड के साथ भी धक्का-मुक्की की। घटना के बाद होमगार्ड जवान व अधिकारी थाने के आगे एकत्रित हो गए। दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

सीओ पहुंचे थाने, मेडिकल कराया

मामले की जानकारी मिलने पर देर रात नोखा सीओ संजय बोथरा मौके पर पहुंचे। पूरे मामले से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। साथ ही होमगार्ड चुन्नीलाल, हवलदार सागर व सिपाही विक्रम का मेडिकल मुआयना कराया।

दूसरी ओर, इस मामले को लेकर नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने पुलिस अधीक्षक से बातचीत की। उन्होंने थाने में शराब पीकर ड्यूटी करने एवं होमगार्ड के साथ मारपीट करने वाले दोनों पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत दो पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

तीनों ने पी रखी थी शराब, दो निलंबित

हवलदार, सिपाही व होमगार्ड ने शराब पी रखी थी। युवती के साथ हवलदार व सिपाही ने अभद्रता की। होमगार्ड के साथ मारपीट का भी आरोप है। इसलिए हवलदार व सिपाही को निलंबित कर दिया है। होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को चिट्ठी लिखी है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में बेवजह देरी पर एसएचओ आलोक सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। युवती की रिपोर्ट पर दो पुलिस कर्मचारियों एवं छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है।

 

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *