शुक्रवार, 02 फरवरी देश दुनिया के खास 43 समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी
=============================
1 चंपई सोरेन समेत JMM और गठबंधन समर्थक विधायक रांची में ही रूके; खराब मौसम में हैदराबाद की उड़ान रद्द।
2 आज CM पद की शपथ लेंगे चंपई सोरेन, राज्यपाल ने दिया सरकार बनाने का न्योता, 10 दिनों में फ्लोर टेस्ट।
3 हेमंत सोरेन की याचिका पर आज विशेष पीठ करेगी सुनवाई, जमीन घोटाले में गिरफ्तारी को दी है चुनौती।
4 इस बार कोई नई योजना की घोषणा नहीं, लेकिन सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस।
5 न इनकम टैक्स में राहत, न फसलों की MSP बढ़ी, मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम, रूफटॉप सोलर से 300 यूनिट तक फ्री बिजली।
6 ‘जनता की मेहनत की कमाई लूटकर…’ पेटीएम पर RBI के एक्शन के बाद केंद्र पर भड़के राहुल गांधी।
7 ‘हर घर में एक अच्छी नौकरी, तभी कम होंगी दो भारत की दूरियां’, JLF में बोले RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन।
8 कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने PM मोदी को ‘श्री कल्कि धाम’ का दिया न्योता, प्रधानमंत्री बोले- सौभाग्य की बात।
9 ज्ञानवापी में व्यास तहखाने के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, कोर्ट के आदेश के बाद तीस साल बाद शुरू हुई पूजा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
10 सांसद डीके सुरेश का अनोखा बयान, बोले- दक्षिण भारत को अलग देश बनाएं, बजट पर कहा- जो पैसा दक्षिण तक पहुंचना चाहिए, वह उत्तर भारत में बंट रहा। 11 कांग्रेस सांसद की दक्षिण भारत के लिए ‘अलग देश’ वाले बयान पर सफाई, खुद को बताया प्राउड इंडियन।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

12 रामलला हर दिन तोड़ रहे रिकॉर्ड, 11 दिनों में दर्शन को पहुंचे 25 लाख श्रद्धालु; दान में मिले अभी तक 11 करोड़ से उपर।
13 IND-ENG दूसरा टेस्ट आज से, पाटीदार या सरफराज कर सकते हैं डेब्यू, जडेजा की जगह कुलदीप खेलेंगे; सीरीज में 1-0 से आगे इंग्लैंड।
14 भीगा-भीगा मौसम; दिल्ली-NCR में अभी और होगी बारिश, हवा से बढ़ेगी ठिठुरन।
15 बजट में टैक्स शब्द 42 बार… लेकिन राहत के लिए जुलाई तक का इंतजार करना होगा।
16 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को देश का अंतरिम बजट 2024 पेश किया। बजट में महिलाओं और युवाओं पर फोकस दिखा। वित्त मंत्री ने गरीबों को घर और आम लोगों को फ्री बिजली का वादा किया।
17 टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं: वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि इस बार टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पहले की तरह आयकर सीमा 7 लाख बनी रहेगी, जिससे नौकरीपेशा को कोई फायदा नहीं होगा।
18 वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार हर गरीब को घर देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार 2 करोड़ घर गरीबों को सौंप चुकी है और 4 करोड़ घरों का लक्ष्य प्राप्त करने के नजदीक है। सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने 70 फीसद महिलाओं को घर देने का काम किया है।
19 वंदेभारत स्तर के 40 हजार रेल डिब्बे बनाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि ज्यादा भीड़ वाले रेल मार्गों के लिए 3 अलग कॉरिडोर बनाएं जाएंगे।
20 वित्त मंत्री ने हर गरीब को घर देने का एलान किया है। सीतारमण ने कहा कि किराए के मकानों, झुग्गियों या अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अपना घर खरीदने के लिए सरकार नई हाउसिंग स्कीम लाएगी।
21 वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की योजना बनाई है और अभी तक एक करोड़ को लखपति बना दिया है।
22 चीन को पछाड़ टेक दुनिया का ‘किंग’ बनेगा भारत, बजट 2024 में ₹1 लाख करोड़ का वादा।
23 ये बजट मजबूत भविष्य की गारंटी है’, प्रधानमंत्री मोदी बोले- युवा, महिला, किसान और गरीबों को होगा फायदा।

pop ronak
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निर्मला का मुंह मीठा कराया, राम मंदिर के जिक्र पर सांसदों ने थपथपाई मेज।
25 ऐलान से ज्यादा रिपोर्ट कार्ड था अंतरिम बजट, 58 मिनट में गिनाए 10 साल के एक-एक काम।
26 मुर्शिदाबाद में बीड़ी कारीगरों से मिले राहुल गांधी, एक दिन पहले मालदा में कहा था- सत्ता में आए तो देश में जाति जनगणना कराएंगे।
27 ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन, आज सुनवाई।
28हिजाब पहना तो स्कूल में नो एंट्री, मीना बाजार चलाने वाला अकबर महान कैसे ? बोले राजस्थान के शिक्षामंत्री दिलावर।
29 बजट के बाद गुरुवार को शेयर बाजार का जोश ठंडा, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में गिरावट के साथ बंद हुए। आज 1000 अंक की बढ़ोतरी
30 दिल्ली-NCR में लगातार दूसरे दिन बारिश, फिर बढ़ी ठंड; हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी; 4 फरवरी तक स्नोफॉल का अलर्ट।
31 IIT के 2 स्टूडेंट्स सुसाइड मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई:कहा- छात्रों को समझाएं एग्जाम में अच्छे मार्क्स आएं, लेकिन जीवन में यही जरूरी नहीं।
32 मोदी सरकार 2.0 के आखिरी सत्र का तीसरा दिन:खड़गे बोले- नीतीश ने रिजाइन किया और शपथ ले ली, झारखंड में ऐसा क्यों नहीं हुआ ?
33 चंपई राज:बिहार सरकार का फ़ैसला जितना झटपट, झारखंड में उतनी ही देरी ?
34 जुमे पर काशी में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स:मुस्लिम पक्ष का वाराणसी बंद की अपील, पूजा पर रोक लगाने की आज HC में सुनवाई।
35 तमिलनाडु में NTA के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे मद्रास हाईकोर्ट।
36 हजार सैलरी वाले ने बनाया 3.50 करोड़ का बेडरूम:सोने का पलंग, 4.80 लाख की घड़ी, 4.50 लाख रुपए का आईना भी लगाया।
37 राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आज जनता के लिए खुलेगा:टिकट लेकर ही मिलेगी एंट्री, मुर्मू ने उद्यान उत्सव 2024 की शुरुआत की।
38 कमेटी ने UCC की ड्राफ्ट रिपोर्ट उत्तराखंड सरकार को सौंपी:CM धामी बोले- इसका लंबे समय से इंतजार था; कल कैबिनेट में चर्चा होगी।
39 चंपई सोरेन ने झारखंड के सीएम पद की शपथ ग्रहण की, दो मंत्रियों ने भी ली शपथ।
40 ED के पांचवें समन पर पेश नहीं होंगे केजरीवाल: कहा- समन गैरकानूनी , गिरफ्तार करने की है साजिश।
41 नहीं रही मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडे , 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से हुई मौत।
42 हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी राहत, कहा- पहले हाईकोर्ट जाइए।
43 इजरायल-हमास युद्ध: गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 27 हजार से अधिक।
============================

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *