महावीर इंटरनेशनल संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर पुष्प जैन सेवारत नागरिकों से रुबरु होंगे

shreecreates

बीकानेर, 8 फ़रवरी । दिव्यांग बच्चों के स्किल डेवलपमेंट और उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के पुनीत कार्य में संलग्न “महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस संस्था” पिछले डेढ़ दशक से “सब की सेवा सब का विकास” के ध्येय वाक्य के साथ काम कर रही है। इस अल्प अवधि में ही संस्था ने सेवा के क्षेत्र में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

संस्था के सेवा कार्यों को विस्तार देने के लिए 10 फरवरी को सायं 5:00 बजे डागा पैलेस गंगाशहर रोड, आचार्य तुलसी समाधि स्थल के सामने परिचयात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में संस्था के शीर्ष पदाधिकारियों की उपस्थिति में संस्था की बीकानेर एवं लूनकरणसर इकाई का शुभारंभ किया जाएगा। बैठक में मौजूद नगर के सेवाभावी और प्रबुद्ध नागरिकों से रू–ब–रू होकर संस्था पदाधिकारी इसके गठन के उद्देश्यों तथा कामकाज से अवगत कराएंगे।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

चर्चा के सूत्रधार
संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर पुष्प जैन (पूर्व सांसद) , अंतरराष्ट्रीय महासचिव वीर लोकेश कावड़िया, अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर अशोक जैन ,प्रदेश अध्यक्ष वीर विमल रांका, प्रदेश महासचिव प्रभाकर नैनावटी संयोजक वीर विमल सिंह डागा भी भाग लेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *