रविवार, 11फरवरी देश दुनिया के खास 43 समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ शुक्ल पक्ष द्वितीय
=============================
1 पांच साल रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के रहे’, पीएम बोले- दुनिया ने भारत की ताकत देखी।
2 किसान आंदोलन से पहले हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद।
3 बिहार में फ्लोर टेस्ट कल, RJD-विधायक तेजस्वी के बंगले पर:कांग्रेस MLA आज पटना पहुंचेंगे; नीतीश ने मीटिंग बुलाई, BJP के विधायक गया में।
4 12 दिन, 70 पुलिसकर्मी, ड्रोन कैमरे, NDRF का सर्च ऑपरेशन… ग्रेटर नोएडा में कारोबारी के बेटे की लाश बनी रहस्य।
5 रवि काना गैंग की 120 करोड़ की संपत्ति कुर्क, स्क्रैप माफिया की कमर तोड़ने के लिए UP पुलिस का ऐक्शन।
6 जयशंकर ने कहा कि आने वाले 25 वर्ष हमारे लिए खास है। ये वर्ष भारत के परिवर्तन के वर्ष होंगे, जो विश्व की स्थिति को भी बदल देगा। भारत आने वाले समय में एक बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। दुनिया पर इसका खास प्रभाव पड़ेगा। जयशंकर ने कहा कि अब हमारा समय आ रहा है।
7 जयशंकर बोले- कोविड की शुरुआत में विश्व को हमारी चिंता, खत्म होते-होते भारत ने दुनिया भर को भेजी मदद।
8 उपराष्ट्रपति धनखड़ ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए PM मोदी को सराहा, कहा- राम मंदिर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का उत्तम प्रतीक।
9 आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित, पार्टी विरोधी बयानबाजी पड़ी भारी।
10 बाबा सिद्दीकी ने थामा एनसीपी का दामन, कांग्रेस छोड़ पकड़ा अजीत पवार का हाथ।
11 हरियाणा के 8 जिलों में 3 दिन इंटरनेट बंद, डोंगल और बल्क SMS पर भी रोक; 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच से पहले फैसला
12 भाजपा को कांग्रेस से 7 गुना ज्यादा फंडिंग, इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 2023 में मिले 1300 करोड़ रुपए; कांग्रेस को मिले 171 करोड़। 13 अरविंद केजरीवाल का I.N.D.I.A को झटका, पंजाब-चंडीगढ़ में सीट शेयरिंग से इनकार; लुधियाना में ऐलान- सभी 14 लोकसभा सीटों पर AAP अकेले लड़ेगी।
14 पाकिस्तान चुनाव- नवाज को बिलावल बगैर सत्ता की तलाश, दावा- जरदारी-नवाज की मुलाकात रद्द, शाहबाज PM बन सकते हैं, PML-N के संपर्क में 34 निर्दलीय
15 PTI की राष्ट्रपति से मांग- सरकार बनाने के लिए हमें बुलाया जाए, नवाज शरीफ के समर्थन में सेना प्रमुख।
16 उत्तराखंड में UCC लागू करने के लिए 9 सदस्यीय समिति का गठन, विधेयक से जुड़े नियमों का ड्राफ्ट होगा तैयार।
17 बदल रही तस्वीर: जम्मू-कश्मीर के युवाओं में हुनर सीखने की गजब होड़, लड़कियां भी पीछे नहीं।
18 मौलाना तौकीर रजा खान पर लगे रासुका, बरेली के उद्योग-व्यापार को बड़े झटके के बाद उठी मांग।
19 हल्द्वानी में फसाद के पीछे जिला प्रशासन की लापरवाही? पहले ही दी गई थी इंटेलिजेंस रिपोर्ट।
20 U19 WC: फाइनल में सामने AUS, सीनियर टीम की हार का ‘बदला’ लेने का मौका।
21 छगन भुजबल को मारने के लिए 5 लोगों को दी गई 50 लाख की सुपारी? पुलिस धमकी देने वालों की तलाश में जुटी।
22 आचार्य प्रमोद कृष्णम ने छात्र जीवन से शुरू किया था कांग्रेस का सफर, 6 वर्ष के लिए निष्कासित, थाम सकते हैं भाजपा का हाथ।
23 जापान से न्यूजीलैंड तक टूट रही प्रशांत महासागर के नीचे पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेट, वैज्ञानिक हुए हैरान।
24 पाकिस्तान चुनाव: किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं, जोड़-तोड़ की सरकार बनवाने में सेना भी कूदी।
25 Delhi Chalo : लोकसभा चुनाव से पहले किसानों का ‘दिल्ली कूच’, हरियाणा में इंटरनेट बंद और तैनात की गई अर्धसैनिक बल की 50 कंपनी।
26 आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर में 15 स्थानों पर छापेमारी।
27 बजट सत्र का आखिरी दिन: PM मोदी बोले- संविधान में जो दरार दिखाई देती थी, उसे धारा-370 हटाकर भर दिया।
28 मोदी आज झाबुआ आएंगे, जनजातीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित।
29 कैलिफ़ोर्निया में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह लोगों के मरने की आशंका।
30 उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने विष्णुपद एवं मंगलागौरी मंदिर में की पूजा।
31 फिलीपींस में वैन का टायर फटने से तीन लोगों की मौत।
32 ठाकरे छत्रपति संभाजीनगर का दौरा करेंगे।
33 महंगाई आंकड़े तय करेंगे बाजार की चाल।
34 पेरू में भारी बारिश के कारण आपातकाल घोषित।
35 बहुमुखी प्रतिभा के जरिये दर्शकों के दिलों पर राज किया कमाल अमरोही ने।
36 ऐसा कभी हमारे यहां हुआ : हंगरी की राष्ट्रपति ने टीवी पर लाइव आकर अपनी गलती के लिए दिया इस्तीफा।
37 मिथुन चक्रवर्ती की हालत स्थिर – सूत्र।
38 फिलीपींस में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हुई, 77 लापता।
39 असम कैबिनेट ने राज्य में ‘जादुई उपचार’ पर प्रतिबंध लगाने के कदम को मंजूरी दी।
40 बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट ने विभिन्न विभागों में 30 हजार से अधिक पदों के सृजन की घोषणा की।
41 गुजरात में पीएम मोदी ने 28 हजार से ज्यादाआवासों का किया ई-लोकार्पण।
42 पाकिस्तान में अब गेंद इमरान की पाली में, PTI का दावा का अब सबकुछ…पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष बैरिस्टर इमरान फैसला लेंगे भले ही वो जेल में क्यों ना हो । गौहर ने यह भी दावा किया कि पार्टी ने नेशनल असेंबली की 265 सीटों पर चुनाव लड़ा और 170 सीटें जीती हैं।
=============================