आठवीं बोसिया गेम की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बीकानेर के दिव्यांग बच्चों ने गोल्ड सहित कई मैडल जीते
बीकानेर , 12 फ़रवरी। दिव्यांग स्कूल (एस.एम.एस. दिव्यांग सेवा संस्थान बीकानेर ) का संचालन करने वाली मंजू गुलगुलिया दिनांक 6 फरवरी 2024 को ग्वालियर में आयोजित आठवीं बोसिया गेम की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दिव्यांग बच्चों को लेकर गई ।
उनमें से एक बच्चे “रविंद्र कूकणा” सुपुत्र मगाराम जी कूकणा ने राष्ट्रीय स्तर पर “गोल्ड मेडल” जीता है. आज पदम सिंह सांखला सुपुत्र खींवराज जी सांखला ने सिल्वर मेडल तथा दुर्गा गहलोत सुपुत्री श्यामलाल गहलोत सुजानदेसर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने परिवार का, बीकानेर का और एस.एम.एस. दिव्यांग सेवा संस्थान का नाम रोशन किया है ।
संस्था से जुड़े लोगों ने विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई दी है तथा मंजू गुलगुलिया, जयकिशन गोदारा सर, नरेंद्र शर्मा सर को बहुत-बहुत साधुवाद दिया । जो इन बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए प्रयत्न कर रहे है ।