बहुचर्चित नाटक आधे-अधूरे का मंचन 11 एवं 12 मार्च को
बीकानेर , 6 मार्च। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आर्टिस्ट संस्था, बीकानेर द्वारा 11 एवं 12 मार्च 2024 को शाम 7 बजे टाऊन हॉल, बीकानेर में बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी दलीप सिंह भाटी के निर्देशन में मोहन राकेश लिखित बहुचर्चित नाटक आधे-अधूरे का मंचन किया जाएगा।
जिसमें एलिश मेहरा,अमित पारीक,गुनगुन सिंह,संजय भुल,अनमोल प्रीत काॅर, विनोद पारीक, पंकज व्यास,,जितेंद्र सिंह (सन्नी) मंच पर अभिनय करेंगे एवं मंच पार्श्व में संगीत, दलीप सिंह भाटी प्रकाश आमिर हुसैन प्रदर्शन प्रभारी शंकर सेवग, वस्त्र सज्जा शिल्पा पारीक,रूप सज्जा चन्द्रकला भाटी,मंच व्यवस्था दीपक स्वामी,मनोज भाटी,हसन खान आदि की रहेगी।
संस्था प्रदर्शन प्रभारी शंकर सेवग ने बताया की नाटक में दोनों दिन सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आर्टिस्ट संस्था, बीकानेर द्वारा 11 एवं 12 मार्च 2024 को शाम 7 बजे टाऊन हॉल, बीकानेर में बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी दलीप सिंह भाटी के निर्देशन में मोहन राकेश लिखित बहुचर्चित नाटक आधे-अधूरे का मंचन किया जाएगा।
एलिश मेहरा,अमित पारीक,गुनगुन सिंह,संजय भुल,अनमोल प्रीत काॅर, विनोद पारीक, पंकज व्यास,जितेंद्र सिंह (सन्नी) मंच पर अभिनय करेंगे एवं मंच पार्श्व में संगीत, दलीप सिंह भाटी प्रकाश आमिर हुसैन प्रदर्शन प्रभारी शंकर सेवग, वस्त्र सज्जा शिल्पा पारीक,रूप सज्जा चन्द्रकला भाटी,मंच व्यवस्था दीपक स्वामी,मनोज भाटी,हसन खान आदि की रहेगी संस्था प्रदर्शन प्रभारी शंकर सेवग ने बताया की नाटक में दोनों दिन सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा।