गंगाशहर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ
तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर व बीकानेर UPS एंड बैटरी ट्रेड एसोसिएशन के सहयोग से रक्तदान शिविर मे 31 यूनिट रक्तदान किया गया।
बीकानेर , 7 मार्च। अखिल भरतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान मे MBDD RHYTHM के अंतर्गत पुरे भारत मे 365 दिन कैम्प आयोजित होंगे।
मार्च महीने मे राजस्थान मे कैम्प लगने निश्चित हुए। जिसके अंतर्गत आज 7 मार्च को तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा बीकानेर P B M ब्लड बैंक मे आयोजित रक्तदान शिविर मे 31 रक्त वीरो द्वारा रक्तदान किया गया।
सर्वप्रथम pbm ब्लड बैंक के डॉ भारती व बीकानेर UPS एंड बैटरी ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम मारू,मंत्री मयंकसिंह भाटी, उपाध्यक्ष राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष सुनील चावला व तेयुप गंगाशहर के अध्यक्ष अरुण कुमार नाहटा, मंत्री भरत गोलछा व अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य पीयूष लूणीया, गंगाशहर ब्लड कैम्प प्रभारी विजेंद्र छाजेड़ ने शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर महावीर फलोदिया, ऋषभ लालाणी, धनपत भंसाली, देवेंद्र डागा व किशोर मंडल से हर्षित गोलछा, गौरव जैन, भावित लालवाणी व अन्य सदस्यों उपस्थित थे । एसोसिएशन के युवाओ ने अच्छा रक्तदान किया।
तेरापंथ युवक परिषद् और किशोर मंडल गंगाशहर कि टीम से पुरे कैम्प मे अच्छा सहयोग मिला।रक्तदान शिविर मे रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरो को गंगाशहर तेरापंथ युवक परिषद व pbm ब्लड बैंक द्वारा प्रशस्ति पत्र भेट किया गया। कार्यक्रम के अंत मे पीयूष लूणीया द्वारा आभार ज्ञापन किया गया।