गोचर ओरण संरक्षण संघ राजस्थान की बैठक एवम् संगठन का एक दिवसीय सम्मेलन 12 मार्च को

shreecreates

गोचर भूमि के संरक्षण को लेकर बनाई जाएगी रणनीति

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर, 10 मार्च। गोचर ओरण संरक्षण संघ राजस्थान की प्रथम प्रदेश स्तरीय कमेटी की बैठक एवं संगठन का जोधपुर,पाली संभाग स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन गो ग्राम सेवा संघ राजस्थान के संयोजन एवं मां भारती सेवा प्रन्यास बीकानेर के तत्वाधान में 12 मार्च जोधपुर में आयोजित होगा।

pop ronak

इस सम्मेलन में वर्तमान में चल रही ओरण को डीम्ड फॉरेस्ट बनाने के विषय पर विशेष चर्चा व गोचर संरक्षण, विकास को लेकर कार्य रणनीति बनाई जाएगी। यह बैठक, सम्मेलन स्थानीय सिवांची गेट गौशाला नंदीशाला केरू फांटा बडली रोड सूरसागर जैसलमेर बाईपास जोधपुर में आयोजित होगी।

इस महति आयोजन की अध्यक्षता गोचर ओरण संरक्षक संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं संरक्षक पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी करेंगे। संतो के पावन सानिध्य में सम्मेलन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदेश कार्यसमिति व कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन होगा। जिसमें कार्यकारिणी विस्तार किया जाएगा।

संघ के प्रवक्ता अधिवक्ता जलज सिंह जानवार ने बताया कि संभागीय सम्मेलन व प्रदेश कार्य समिति बैठक में संयोजक व संघ के प्रदेश संगठन महामंत्री सूरजमालसिंह नीमराना, संघ के प्रदेश कार्य अध्यक्ष निर्मल कुमार बरडीया,सहसंयोजक अधिवक्ता मानवेंद्रसिंह भादरिया, प्रदेश महामंत्री प्रकाश व्यास, महंत भगवानदास, संत प्रेमाराम, नटवर थानवी, हनुमान सिंह पालवास, श्याम चौबीसा, अधिवक्ता मोती सिंह राजपुरोहित,कान सिंह निर्बाण,जुगत सिंह करनोत,राकेश निहाल,हरनारायण सोनी ओसियां मुख्य वक्ता होंगे।

इस बैठक में सम्मेलन में जोधपुर, पाली संभाग के सभी गोचर ओरण संरक्षक में कार्य करने वाले कार्यकर्ता, संस्थाएं भाग लेंगी तथा प्रदेश भर के संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता , पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं कार्यकारी सदस्य भाग लेंगे।
आज की इस बैठक में बलदेव दास भदानी, सुनील व्यास, निर्मल कुमार बरडीया, सूरजमाल सिंह नीमराना,मनोहर सिंह जोधा, चांद वीर सिंह, प्रेम सिंह घूमन्दा, पार्षद अनूप गहलोत, सुनील आचार्य, शंकर लाल पारीक, सूरज प्रकाश राव, मनोज कुमार आदि ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *