सोमवार , 11 मार्च देश दुनिया के विशेष 43 समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा
======================
1 PM मोदी आज 1000 दीदियों को ड्रोन सौपेंगे, द्वारका एक्सप्रेस वे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे, इससे मानेसर से द्वारका 20 मिनट में पहुंचेंगे।
2 पीएम मोदी 10 वंदे भारत ट्रेनों का करेंगे उद्धाटन, देश के कई हिस्सों को तोहफा; रेलवे के 85,000 करोड़ का करेंगे शिलान्यास।
3 आचार संहिता से कोई लेना-देना नहीं, मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन’, किसान नेता पंढेर की दो टूक।
4 EC की नियुक्ति के लिए 15 मार्च को मीटिंग, PM की अध्यक्षता में पैनल मेंबर शामिल होंगे; अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद दो पद खाली।
5 इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी से जुड़े केस में सुनवाई आज, SBI ने सुप्रीम कोर्ट से 30 जून तक का समय मांगा; ADR ने इसे अवमानना कहा।
6 लोकसभा चुनाव- 40% तक बढ़ेगी प्राइवेट हेलिकॉप्टर्स की मांग, किराया ढाई लाख तक बढ़ सकता है; कम वक्त में दूर-दराज तक पहुंचने हेलिकॉप्टर पहली पसंद।
7 ‘दो-तिहाई बहुमत देवो हम बदल देंगे संविधान’, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले BJP सांसद के बयान से मचा बवाल।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 अनंत कुमार हेगड़े बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं,और कर्नाटक से छह बार के लोकसभा सांसद रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि अगर संविधान में बदलाव करना है तो इसके लिए पार्टी को 20 से अधिक राज्यों में सत्ता में आना होगा,अगर संविधान में संशोधन करना है,इस बयान को लेकर पूरे देश में बीजेपी की जमकर आलोचना की जारही है।
9 अरुण गोयल का इस्तीफ़ा है चौंकाने वाला, चुनाव आयोग की विश्वसनीयता है दाँव पर, ठोस पहल की दरकार।
10 TMC ने 42 लोकसभा कैंडिडेट्स की घोषणा की, क्रिकेटर यूसुफ पठान, शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद के नाम; नुसरत जहां-मिमी चक्रवर्ती का टिकट कटा।
11 भाजपा के खिलाफ INDIA (आइएनडीआइए) की एकजुटता के विमर्श को ममता ने किया ध्वस्त, खरगे ने कहा- बातचीत के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले।
12 भरोसे के लायक नहीं ममता बनर्जी, ईडी-सीबीआई का डर; टीएमसी की लिस्ट पर भड़के कांग्रेस नेता अधीर रंजन।
13 जयपुर में आज से खुलेंगे पेट्रोल पंप; सरकार ने दिया भरोसा, माने संचालक और वापस ली हड़ताल।
14 आजमगढ़ में PM बोले-मोदी दूसरी मिट्‌टी का बना, चुनाव में नेता पत्थर लगाकर गायब हो जाते थे; मैं तेज दौड़ रहा, देश को दौड़ा रहा।
15 आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के परिवारजनों के जीवन को आसान बनाने के लिए हमारी सरकार दिन-रात काम रही है।
16 पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों को याद है ना कि कैसे इसी उत्तर प्रदेश में सरकार चलाने वालों ने गन्ना किसानों को रुलाया था। उनका पैसा ही तरसा-तरसा कर दिया जाता था या मिलता ही नहीं था। ये भाजपा की सरकार है जिसने गन्ना किसानों का हजारों करोड़ का बकाया खत्म कराया है।
17 हरियाणा-पंजाब में किसानों ने 55 जगहों पर रोकी ट्रेनें, दरी बिछा बैठे किसान, यात्रियों से बहस; 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होने के आसार।
18 गुजरात में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन, सोनगढ़ का कार्यक्रम रद्द कर राहुल गांधी अचानक दिल्ली रवाना हुए।
19 रेलमंत्री ने वंदेभारत स्लीपर की कारबॉडी का इनॉगरेशन किया, इसमें बर्थ के बीच एक्स्ट्रा हाईट रहेगी; वायरस कंट्रोल करने वाला मैकेनिज्म भी होगा।
20 लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को झटका, कटारिया-यादव समेत मिर्धा पिता -पुत्र और भी नेता बीजेपी में शामिल।
21 राजस्थान के 4 हजार पेट्रोल पंप बंद रहे , वैट घटाने की मांग; हड़ताल से सरकार को डेली 35 करोड़ का नुकसान हुआ , टूरिस्ट भी अटकेरहे।
22 ओडिशा में भाजपा-BJD के बीच गठबंधन नहीं हुआ , CM का वीडियो सामने आया, पटनायक बोले- अफवाहें राजनीति का सबसे खराब हिस्सा।
23 हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा, दिल्ली में खड़गे के घर पहुंचकर कांग्रेस जॉइन की।
24 बृजेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का धन्यवाद कहा और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कई मुद्दों पर सहमती नहीं थी। किसानों का मुद्दा रहा है या फिर महिला पहलवानों का मुद्दा रहा है, कई कारण ऐसे थे कि बीजेपी के साथ आगे नहीं चल सकता था।
25 बिहार के एक और बालू माफिया पर ED की बड़ी कार्रवाई, लालू के करीबी सुभाष यादव अरेस्ट; दो करोड़ कैश बरामद।

pop ronak
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

26 शरद पवार ने पहले कैंडिडेट का नाम घोषित किया, सुप्रिया सुले बारामती से ही चुनाव लड़ेंगी, यहीं से अजित की पत्नी के चुनाव लड़ने की अटकलें।
27 राजस्थान – इस बार खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का लक्खी मेला 11 से 21 मार्च तक चलेगा,देशभर में से लाखों लोग खाटू आकर बाबा श्याम का दर्शन करेंगे, प्रशासन चुस्त।
28 आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत फिर बना नंबर-1, रोहित एंड ब्रिगेड ने तीनों फॉर्मेट में हासिल की बादशाहत।
29 सरकार को ES अधिकारियों की नियुक्ति से रोकें, SC पहुंच गई कांग्रेस।
30 केजरीवाल ने मजाकिया अंदाज में महिलाओं से कहा यदि आपके पति मोदी मोदी करतें हैं तो उनको रात का खाना मत दो।
31 क्या बिखर गया किसान आंदोलन? ‘रेल रोको’ में साथ नहीं आए सभी संगठन।
32 लाल बनाम भगवा की जंग, दिल्ली में लोकसभा से पहले एक और चुनाव का ऐलान।
33 Oscars 2024 Winners List: ‘ओपेनहाइमर’ ने जीते 7 अवॉर्ड, एम्मा स्टोन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब।
34 बंद कमरे में PM मोदी ने चुनावी कूटनीति पर 7 दिग्गज नेताओं से 26 मिनट तक बातचीत की।
35 पीएम मोदी राजस्थान में 85 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास।
36 America: वर्जीनिया में प्राइवेट जेट क्रैश, एक बच्चे और पायलट समेत 5 की मौत।
37 Coastal Road Inauguration: मुंबई में समंदर के नीचे सुरंग में चलेंगी गाड़ियां! आज होगा उद्घाटन।
38 कांग्रेस में अब दो ‘राहुल’…चूरू सासंद आज होंगे कांग्रेस में शामिल! कस्वां के निशाने पर राजेंद्र राठौड़ क्यों ?
39 लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव को एक और झटका, MLA रवींद्र वायकर शिंदे की शिवसेना में शामिल।
40 Lok Sabha Election 2024 : बृजेंद्र सिंह के बाद बीजेपी को एक और झटका, हरियाणा में भाजपा की गठबंधन सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) सहयोगी पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव।
41 हरदीप सिंह पुरी को दशकों बाद मिलीं पुरानी दोस्त, कॉलेज के दिनों को किया याद
42 Petrol-Diesel Price: देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव, कही सस्ता और कही महंगा हुआ।
43 Oscar 2024: जॉन सीना ने अपने नेकेड लुक से किया सरप्राइज, स्टेज पर उन्हें इस हाल में देख चौंक गए बड़े बड़े स्टार्स
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *