बुधवार, 13 मार्च देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्थी
=============================
1 गृह मंत्रालय बोले- भारतीय मुसलमान CAA से डरें नहीं, उनकी नागरिकता पर कोई असर नहीं होगा, उन्हें हिंदुओं जैसे ही अधिकार।
2 ‘आया राम-गया राम की राजनीति को पीएम मोदी ने किया खत्म’, CAA और राम मंदिर पर शाह ने कांग्रेस को घेरा।
3 SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा चुनाव आयोग को भेजा, EC 15 मार्च तक वेबसाइट पर अपलोड करेगा; सुप्रीम कोर्ट ने 12 मार्च की डेडलाइन दी थी।
4 कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 6 राज्यों के 43 नाम, 13 OBC, एक मुस्लिम उम्मीदवार; मध्य प्रदेश में नकुलनाथ छिंदवाड़ा से, राजस्थान में वैभव गहलोत जालोर से चुनाव लड़ेंगे।
5 चुनाव की तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट, लोकसभा के साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की भी सुगबुगाहट।
6 नायब सैनी हरियाणा के 11वें CM बने, 5 मंत्रियों ने शपथ ली, सभी पिछली कैबिनेट में थे; सैनी ने खट्टर के पैर छुए।
7 हरियाणा में भाजपा के सामने संकट। अनिल विज नाराज, शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे।
8 उनका ऐसा ही स्वभाव है, मान जाएंगे; अनिल विज के गुस्से में मीटिंग छोड़ने पर बोले मनोहर लाल खट्टर।
9 हरियाणा की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, CM सैनी ने बहुमत का दावा किया, बोले- 48 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा।
10 भाजपा किसे टिकट देगी, उद्धव को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं’; गडकरी ने किया पूर्व CM पर पलटवार।
11 संजय सिंह की जमानत याचिका,सुप्रीम कोर्ट में 19 को सुनवाई, हाईकोर्ट ने बेल देने से इनकार किया था; दिल्ली शराब नीति का मामला।
12 जैसलमेर में तेजस फाइटर जेट क्रैश, पोकरण में ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास में शामिल था, इंजन फेल होने की वजह से हादसा हुआ।
13 पोरबंदर में 450 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 6 पाकिस्तानी नागरिकों को दबोचा गया।
14 जलसंकट के बीच बेंगलुरू छोड़ रहे लोग, दफ्तरों ने आधा पानी घटाया, कर्मचारियों की वर्क फ्रॉम होम की मांग; संपत्ति खरीदने पर पुनर्विचार।
15 खाटू श्याम जी मेले में धूप-बारिश से बचाएगा 40 करोड़ का डोम, पहली बार दिव्यांगों-बुजुर्गों के लिए अलग लाइन, 105 कारीगर मंदिर में सजा रहे झांकियां।
16 फरवरी महीने में खुदरा महंगाई दर मामूली गिरावट के साथ रही 5.09 फीसदी, खाद्य महंगाई दर में उछाल।
17 मात्र 11 दिनों में बिक गए थे 3300 से अधिक चुनावी बॉन्ड, SBI ने SC को बताया।
18 गांव में दौड़ रही BMW, कैसे अचानक करोड़ों में खेल रहा 24 साल का लड़का।
19 इंदिरा के गुलाम…पूर्व CM ने गवर्नर को राजभवन में जड़ दिया था थप्पड़।
20 IPL के तुरंत बाद T20 WC है, ऋषभ पंत ने बताया क्या है एक्शन प्लान।
21 CM सैनी ने पेश किया विश्वास मत प्रस्ताव, बहस के बाद वोटिंग।
22 बॉबी के मुस्लिम विलन बनने पर बोले डायलॉग राइटर, रणबीर तो हिंदू हीरो हैं लेकिन…
23 चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर अटकेगा पेच? सुनवाई को तैयार हुआ SC .
24 शपथ लेने नहीं गए और मीटिंग छोड़ दी, अब नरम पड़े विज; बोले-मैं भक्त हूं।
25 Rajasthan Politics : सिर्फ 25 वर्ष की उम्र में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी संजना जाटव, जीतीं तो तोड़ेंगी सचिन पायलट का रिकॉर्ड।
26 लॉन्च के बाद ही हुआ जापान के प्राइवेट रॉकेट में धमाका।
27 दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, डॉक्यूमेंट्स पर मां का नाम अनिवार्य, जानिए कब से लागू होगा नियम।
28 Jharkhand News: कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद के ठिकानों पर दूसरे दिन भी ईडी की रेड जारी, कैश और कई दस्तावेज बरामद।
29 लोकसभा चुनाव के लिए बीकाणा का रण तैयार… 15 साल बाद फिर आमने-सामने ये दो दिग्गज नेता, रोचक बना मुकाबला।
30 जेम्स एंडरसन का बड़ा खुलासा, बोले- कुलदीप यादव ने पहले ही बता दिया था कि वे ही मेरे 700वें शिकार होंगे।
31 Bangalore Rameshwaram Café Explosion Update: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे का हमलावर सहयोगी बेल्लारी से गिरफ्तार, IS और LeT संचालित करता है आतंकी मॉडयूल।
32 “वर्क फ्रॉम होम न करें, घर जाएं…”, पानी की किल्लत से जूझ रहे बेंगलुरू का दर्द।
33 स्कूल के होस्टल में छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, हैरान कर देने वाली है घटना।
34 ज्योतिरादित्य के खिलाफ गुना में कांग्रेस आजमाएगी BJP का 2019 वाला दांव तो मिलेगी कामयाबी ?
35 शिकार को दबोचने पहुंची थी शेरनियां, भैंस ने सींग से उठाकर हवा में फेंका, हक्की-बक्की रह गई जंगल की रानी।
36 McDonald’s पर ऑर्डर देते हुए बुजुर्ग को हुई देर, तो अपशब्द कहने लगी महिला, फिर अंकल ने जो किया।
37 कोहली को मनाएंगे जिससे युवाओं को मौका मिल सके…”, T20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर अजीत अगरकर का बड़ा बयान।
38 हरियाणा: मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाने के पीछे बीजेपी की रणनीति क्या है ?
39 पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी ने अपनी बेटी को बनाया फ़र्स्ट लेडी, क्या है इस पर बहस।
40 जानिए 2019 से 2024 तक एसबीआई से कितने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे गए।
41 ज्ञानवापी के बाद अब मध्य प्रदेश में भोजशाला परिसर के एएसआई सर्वे का आदेश।
42 महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के ख़िलाफ़ ओबीसी की लामबंदी का असर क्या होगा ?
43 सीएए को ग़ैर-बीजेपी शासित राज्य क्या अपने यहाँ लागू होने से रोक सकते हैं ?
==============================