गुरुवार, 14 मार्च देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी
=============================
1 पीएम मोदी स्वनिधि लाभार्थियों को संबोधित करेंगे मोदी 1 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लोन बांटेंगे; दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे।
2 पीएम सूरज पोर्टल: ‘मैं आपसे अलग नहीं, आप में ही अपना परिवार देखता हूं’; सार्वजनिक कार्यक्रम में बोले PM मोदी।
3 पीएम मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक आज, चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर लग सकती है मुहर।
4 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी सूची; 72 उम्मीदवारों में पीयूष गोयल समेत कई मंत्री।
5 केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, शाही परिवार के वंशज; बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कई बड़े नाम.
6 ‘समय से जारी करेंगे डेटा’, इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले CEC राजीव कुमार।
7 लोकसभा चुनाव के एलान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में अब इसका कभी भी एलान हो सकता है। फिलहाल जो संकेत मिल रहे है उसके तहत 16 या 17 मार्च को इसका एलान किया जा सकता है।
8 खड़गे बोले- कांग्रेस के पास खर्च करने के पैसे नहीं, मोदी सरकार अकाउंट फ्रीज कर रही, ऐसे निष्पक्ष चुनाव कैसे हो पाएंगे।
9 राहुल गांधी आज नासिक में रोड शो करेंगे, त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजन करेंगे, तीन दिन बाद मुंबई में खत्म होगी न्याय यात्रा।
10 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में आईजीएफए को मंजूरी दी गई। आईजीएफए का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना एवं बंदरगाहों, समुद्री तथा लॉजिस्टिक क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाना है।
11 किसान संगठनों ने अस्थि कलश यात्रा निकालने का एलान किया है। किसान शुभकरण सिंह की अस्थियों के कलश को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, केरल और राजस्थान ले जाया जाएगा। यहां किसान नेता जनसभा का भी आयोजन करेंगे। अस्थि कलश यात्रा की शुरुआत हरियाणा से होगी।
12 भाजपा के साथ बीजद के गठबंधन पर संभावना बरकरार, आज फिर से होगी दोनों के बीच बैठक।
13 बीकानेर जो राजस्थान के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री का जिला है में मोदी की गारण्टी वाला निःशुल्क गेहूं की आपूर्ति बंद.
14 ईसाई और पारसी तक CAA में, फिर मुस्लिमों को क्यों छोड़ा; क्या बोले शाह।
15 कब से लागू होगा ‘एक देश, एक चुनाव’ का नियम? कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट।
16 देश में दंगे हो जाएंगे; CAA पर आम आदमी पार्टी ने दिखा दिया एक और डर।
17 रणजी खेलना पड़ा श्रेयस अय्यर को भारी। IPL से पहले बढ़ी KKR के परेशानी
18 कागज न दिखा पाने वाले हिंदुओं का क्या होगा, शाह ने बताया आगे का रास्ता
19 BJP ने निकाला ‘चिराग संकट’ का हल, इस फॉर्मूले से चाचा-भाई दोनों सेट।
20 NRC का अब कोई जिक्र नहीं; कैसे मुसलमानों को CAA पर भरोसा दे रही भाजपा।
21 केजरीवाल ने कोर्ट में खुद पेशी का किया था वादा, अब पहुंच गए ऊपरी अदालत।
22 राजस्थान की ‘डबल इंजन’ सरकार में रफ़्तार देने काप्रयास , अब भजनलाल सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा।
23 यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत 13 जगहों पर एक साथ ED की छापेमारी, संदेशखाली में भी सुबह-सुबह पहुंची टीम।
24 अब इस देश पर अटैक के लिए रूस ने तैनात की सेना…न्युक्लियर वॉर तक की दी धमकी, चिंता में दुनिया…अब क्या होगा ?
25 Lok sabha election 2024: आगामी चुनाव में 4 राज्यों के 5 दलों के सामने बड़ी चुनौती,जीत-हार से ज्यादा वजूद बनाए रखने की जद्दोजहद।
26 Farmers protest in Delhi: महापंचायत के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे किसान, ट्रैफिक बाधित।
27 Lok Sabha Elections 2024: भाजपा की दूसरी लिस्ट में 21 फीसदी महिलाओं के नाम, पूर्व सीएम और कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल।
28 Cholesterol को पिघलाकर नसों से बाहर निकाल देंगे अलसी के बीज, डायबिटीज के मरीज रोज सिर्फ 1 चम्मच खाएं।
29 कत्ल से भ्रम तक- इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी और जी5 पर रिलीज होंगी फिल्में और वेब सीरीज।
30 डाइनिंग टेबल पर कटा सिर तो माई रोटी देदे वाली डायन, 90s का वो हॉरर शो जिसे देख कांपने लगते थे दर्शक।
31 यह फैसला बिल्कुल…”, रोहित को हटाकर हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने पर युवराज ने किया रिएक्ट।
32 कुल 26 साल की नौकरी में सिर्फ 1 ही दिन ली छुट्टी, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ नाम।
33 कंबल ओढ़कर थाने से भागा कांग्रेस का ‘जुआरी’ जिला अध्यक्ष, पुलिस को देख बाथरूम में बिना कपड़े के दिखे इनके साथी।
34 जहां कुक की नौकरी करते हैं अजय सामल, वहीं CJI ने किया बेटी का सम्मान, वजह आपका भी सीना चौड़ा कर देगी।
35 ये क्या ड्रामा चल रहा है… सीमा हैदर और सचिन की सालगिरह पर भड़का गुलाम, पाकिस्तान से दे डाली बड़ी धमकी।
36 जा मुरइया त टूट गइल… मूली के साथ आरजेडी की टूटी उम्मीद, राबड़ी ने कर दिया बड़ा इशारा?
37 बॉर्डर खुल जाए तो सारे हिंदू चले जाएंगे भारत… सीएए हुआ लागू तो पाकिस्तानी हुए खुश।
38 साध्वी आशुतोषांबरी की समाधि को 45 दिन बीत गए, आशुतोष महाराज की शिष्या क्या जिंदा लौटेंगी?
39 CAA पर शाह Vs केजरीवाल: दिल्ली में संग्राम, भड़क गए पाकिस्तान से आए हिंदू।
40 राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भारत ने ही पहली बार चीनी ऐप टिक-टॉक पर लगाया था बैन।
41 राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग के गठन को लेकर अधिसूचना जारी।
42 शराब घोटाला मामले में CM केजरीवाल ने ऊपरी अदालत का खटखटाया दरवाजा, इस फैसले को दी चुनौती।
43 Kharmas: आज से खरमास का आरंभ, 1 महीने तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य।
=============================