गंगाशहर पुरानी लेन मुक्तिधाम में महावीर इंटरनेशनल ने बर्ड फीडर लगाया
गंगाशहर \ बीकानेर ,17 मार्च। पर्यावरण से प्यार-पर्यावरण की सेवा के तहत् गौरैया सरक्षण हेतु महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर द्वारा गंगाशहर नई लाइन मुक्ति धाम और पुरानी लाइन मुक्ति धाम पर बर्ड फीडर लगाए।
बर्ड फीडर लगाने से गौरैया को शुद्ध आहार और जल प्राप्त हो सकेगा ।इस अवसर पर पर्यावरण कर्मी डा.नीलम जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही । पवन छाजेड़ गंगाशहर पर्यावरण सयोजक , बजरंग बोथरा, जगदीश , राजेंद्र करनाणी, सुरेन्द्र , वीर त्रिलोक चंद बाफना,वीर कन्हैयालाल बोथरा, केंद्र सचिव वीर भरत गोलछा ,वीर चंद्रकुमार राखेचा,वीर सुंदर लाल सुराणा ,वीर पूनमचंद माली,वीर पूनमचंद बोथरा उपस्थित थे।
इस अवसर पर डा.नीलम जैन ने कहा पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ो की कटाई रोकनी चाहिए। मुक्ति धाम में उपयोग होने वाली लकड़ी की जगह कोई दूसरा विकल्प पर ध्यान देना चाहिए एवं पशु पक्षीयो के संरक्षण के प्रयास भी हमे करने चाहिए। डॉ नीलम जैन ने कहा की गंगाशहर केंद्र के द्वारा जो बर्ड फीडर लगाने का कार्य किया है उसके लिए केंद्र साधुवाद के पात्र है। कार्यक्रम के अंत में वीर चंद्रकुमार राखेचा ने इन कार्यक्रम मे सम्मलित हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।