शनिवार, 23 मार्च देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी
=============================
1 ‘दोनों देशों के युवाओं की आकांक्षाएं और लक्ष्य एक जैसे’, भूटान में पीएम मोदी का संबोधन।
2 पीएम मोदी ने कहा कि भारत और भूटान के युवाओं की आकांक्षाएं और लक्ष्य एक जैसे है। भारत ने 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य रखा है, जबकि भूटान ने 2034 तक उच्च आय वाला देश बनने का लक्ष्य रखा है। भूटान के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारत हर कदम पर आपके साथ खड़ा है।
3 शराब नीति केस में केजरीवाल 28 मार्च तक रिमांड पर, ED ने कोर्ट में कहा- लेन-देन का पता लगाना है; गुरुवार को हुई थी गिरफ्तारी।
4 पति की गिरफ्तारी पर पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सत्ता के अहंकार में मोदी ने कराया गिरफ्तार।
5 ISRO के रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल की सफल लैंडिंग, 4.5 KM की ऊंचाई से पुष्पक रिलीज किया गया; अब रॉकेट लॉन्चिंग सस्ती होगी।
6 ओडिशा में CM पटनायक संग नहीं बनी बात, अब अकेले लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी BJP ..
7 मेघालय, मणिपुर, नगालैंड में बीजेपी नहीं उतारेगी अपने उम्मीदवार, लोकसभा चुनाव 2024 में रीजनल पार्टियों को देगी समर्थन; 19 अप्रैल को इन राज्यों में वोटिंग।
8 राजस्थान सीकर से अमराराम होंगे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार, कांग्रेस ने लेफ्ट के लिए छोड़ी है यह सीट, हनुमान बेनीवाल के साथ नागौर सीट को लेकर चल रही वार्ता।
9 चापलूसों से घिरे रहे अशोक गहलोत, पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा का निशाना; हार की वजह भी बताई।
10 गहलोत बोले- मोदी-शाह के इशारे पर सीज हुए खाते, डोटासरा ने कहा- केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन किया, इसलिए रातों-रात जेल में डाला।
11 ‘मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी’, पंकजा मुंडे ने कहा- लोगों के लिए करना चाहती हूं काम।
12 केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा के चुनावों के साथ ही हिमाचल में 6 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव करने का एलान कर दिया है। एक जून को हिमाचल में लोकसभा के चुनाव के साथ इन 6 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी होने हैं। प्रदेश में 6 विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के विधायकों को अयोग्य घोषित करने के बाद खाली हुए हैं।
13 ईश्वरप्पा की बगावत, सदानंद गौड़ा भी नाराज; कर्नाटक में नेताओं की नाराजगी से बढ़ी भाजपा की मुश्किलें।
14 सरकारी कामकाज से जुड़े आरबीआई के दफ्तर शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे, करदाताओं की सुविधा के लिए फैसला।
15 केजरीवाल के बाद AAP के एक और नेता पर ED का शिकंजा, गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर छापेमारी।
16 मॉस्को में बड़ा आतंकी हमला, कॉन्सर्ट हॉल में घुसकर भीड़ पर की अंधाधुंध फायरिंग; 40 की मौत।
17 CSK ने 6 विकेट से जीता IPL-17 का पहला मैच, RCB कोहली-ग्रीन की स्लो-बैटिंग से हारी, मुस्तफिजुर ने झटके टॉप-3 विकेट; रचिन की विस्फोटक शुरुआत।
18 आज होगी ऋषभ पंत की वापसी, IPL में आज पहला मैच PBKS vs DC, दोनों टीमों का जीत-हार का रिकॉर्ड बराबर।
19 सावधान। होली पर 40 डिग्री के पार हो सकता है तापमान, नौ राज्यों में सबसे अधिक खतरा, फागुन महीने में होली पड़ती है,तो आमतौर पर गर्मी नहीं होती है,वसंत ऋतु का यह ऐसा समय होता है जब सर्दी खत्म हो रही होती हैं,और गर्मी की महज शुरुआत हो रही होती हैं।
20 पीएम मोदी भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,बोले देश को समर्पित।
21दिल्ली हाईकोर्ट से कांग्रेस की याचिका खारिज, IT डिपार्टमेंट की रीअसेसमेंट प्रोसीडिंग को चुनौती दी थी।
22 अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे ने दी प्रतिक्रिया, बोले- यह उनके कर्मों का फल।
28 लोकसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी, 16 नामों का ऐलान।
29 गिरफ्तारी के बाद भी कम नहीं हुईं केजरीवाल की मुश्किलें, अब मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग; कोर्ट में याचिका।
30 कांग्रेस मां, केजरीवाल बेटा; सभी भ्रष्टों का तिहाड़ में होगा होली मिलन: भाजपा प्रवक्ता का तीखा तंज।
31 ‘जब तक चुनाव है बीजेपी से सावधान रहें’, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बोले अखिलेश यादव।
32 कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने पार्टी से इस्तीफा दिया, कहा- पार्टी के एक नेता ने मेरा अपमान किया; चुनाव लड़ने से भी इनकार किया था, कांग्रेस ने पुर्व अहमदाबाद से उम्मीदवार बनाया था।
33 राजस्थान के बिजली विभाग के दफ्तरों में जींस-टीशर्ट नहीं पहनेंगे अधिकारी-कर्मचारी, भजनलाल सरकार का फरमान।
35 बिहार में देश के सबसे लंबे पुल का हिस्सा गिरा, एक की मौत, 10 घायलों को निकाला गया; कुछ के दबे होने की आशंका।
36 अमेरिका के टेक्सास में बस एक्सीडेंट, 2 की मौत और 40 घायल
37 PBKS vs DC: ऋषभ पंत पर होंगी आज सबकी निगाहें, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग
38 मोदी ने भूटान में आधुनिक अस्पताल का किया उद्घाटन, भारत की मदद से हुआ इसका निर्माण।
39 Exclusive Interview: सवालः दलबदल से भाजपा को नुकसान तो नहीं होगा? जवाबः रामराज और राष्ट्रप्रेम वालों का स्वागत है।
40 लोकसभा चुनाव से पहले फिर आई बड़ी खबर, चंद्रभान आक्या सहित राजस्थान के 4 MLA आज थामेंगे बीजेपी का दामन।
41 आतिशी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- शरद रेड्डी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा को करोड़ों रुपये दिए।
42 पंजाब में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई, एसआईटी का गठन।
43 भारत का 23 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दी गई थी फांसी
===========================