दस फीट जमीन के लिए भाई व भतीजों ने चाचा को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला
Bikaner Crime News : बीकानेर, 23 मार्च । जिले के महाजन थाना इलाके के रामबाग में महज दस फीट के करीब कृषि भूमि के टुकड़े के लिए भाई व भतीजों ने चाचा की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के समय चाचा अपने खेत में ही था। वारदात का पता चलने पर पीड़ित का बेटा व गांव वाले खेत पर पहुंचे। जहां से गंभीरावस्था में शख्स को महाजन सीएचसी लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा।
महाजन एसएचओ कश्यप सिंह ने बताया कि रामबाग निवासी कालूराम ताखर (52) पुत्र भंवराराम गुरुवार सुबह ट्रैक्टर लेकर खेत गया था। खेत में बड़े भाई सतपाल ताखर, उसके बेटे मनीष और धर्मेन्द्र ताखर के साथ कृषि भूमि को लेकर विवाद हो गया।
आरोपियों ने कालूराम पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे राकेश ताखर की रिपोर्ट पर सतपाल ताखर, मनीष व धर्मेन्द्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
खून से लथपथ ट्रैक्टर पर अचेत मिले कालूराम
मृतक के बेटे राकेश के मुताबिक, वारदात की सूचना पर वह और गांव के लोग खेत पहुंचे। तब कालूराम चालक की सीट पर गंभीर हालत में स्थिर पड़े थे। उनके नाक व कान से खून बह रहा था। आशंका है कि आरोपियों ने लाठी से उनके सिर पर वार किया, जिससे अंदरूनी चोट लगी और उनकी मौत हो गई।
ये है हत्या की असली वजह
कालूराम व सतपाल का रामबाग की रोही में खेत है। इस खेत की कुछ भूमि पर आरोपी सोलर पैनल लगवा रहे थे। उसका सामान भी मौके पर था। महज पांच-दस फीट भूमि को लेकर कालूराम व सतपाल में काफी समय से विवाद चल रहा था। कालूराम सुबह ट्रैक्टर लेकर गया और उसने सोलर पैनल के लिए तय की गई जमीन पर ट्रैक्टर से काम शुरू कर दिया। इस बात को लेकर मनीष व धर्मेन्द्र के साथ विवाद हो गया। जिस पर आरोपियों ने लाठियों से पीट-पीटकर कालूराम की हत्या कर दी।