राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

तेज आंधी चल सकती है, जयपुर और जोधपुर में ओले गिरने की भी आशंका

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

जयपुर \ बीकानेर , 13 अप्रैल। राजस्थान में आज अंधड़ के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने राजस्थान के 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में दोपहर बाद 30 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चल सकती है।

mmtc
pop ronak

आज दिन में बीकानेर, अजमेर और गंगानगर में बारिश हुई। गंगानगर में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना ग्राम पंचायत रावला मंडी के गांव 9 पीएसडी की है। यहां एक ईंट भट्टे पर बिजली गिरने से सोनू (20) पुत्र मांगीलाल की मौत हो गई। इसके साथ ही सुबह से गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर में बादल छाए हैं। बीकानेर, जैसलमेर के एरिया में सुबह 25 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चली। इधर जयपुर, सीकर, अजमेर, पाली के एरिया में भी आज हल्के बादल छाए हैं।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

हल्की बारिश के साथ और कम होगा तापमान

जयपुर में शहर और ग्रामीण एरिया में आज दोपहर बाद आंधी चलने और बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। इससे पहले कल भी जयपुर शहर में देर शाम बादल छाए और ठंडी हवा चली। इससे आज जयपुर का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कल के मुकाबले कम रहा। आज जयपुर में दिन के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है।

आज इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम केन्द्र जयपुर ने आज अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 50 से 60KM तक की स्पीड से तेज आंधी की भी आशंका है।

वहीं, पाली, जालोर, बाड़मेर, उदयपुर, टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, करौली, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां और अजमेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां भी 40KM की स्पीड से आंधी आ सकती है।

एक दिन पहले भी हुई बारिश

इससे पहले शुक्रवार शाम को चूरू, जैसलमेर, बारां, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ में बारिश हुई। चूरू में 4 एमएम, जैसलमेर में 3, बारां के छीपाबड़ौद में 4, बाड़मेर के शिव में 2, चित्तौड़गढ़ के ढूंगला में 6 और झालावाड़ के पचपहाड़ में 3 एमएम बरसात दर्ज हुई। बारिश, आंधी और बादल छाने से एक तरफ गर्मी कंट्रोल हो गई। दूसरी तरफ किसानों की परेशानी बढ़ गई। खेतों और मंडियों में रखी फसल बारिश में गीली हाेने से खराब होने का खतरा बढ़ गया है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 37.3 24.8
अलवर 39.5 22.2
बाड़मेर 42.2 27.8
भीलवाड़ा 36.6 23
बीकानेर 39.5 25
चित्तौड़गढ़ 36 23
चूरू 39.6 21.8
जयपुर 37.1 23.6
जैसलमेर 40.5 25
जोधपुर 39 26.6
कोटा 37.5 23.5
पिलानी 39.1 22.2
सीकर 37.5 17.5
गंगानगर 39.8 24.1
उदयपुर 36.1 23.4
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *