तैयारी जीत की करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित
- टीपीएफ एवं डीएफसी के संयुक्त तत्वाधान में सहभागी लगभग 150 बच्चों को प्रदत्त की गई विविध विषयों की जानकारीयाँ
चेन्नई , 14 अप्रैल।(स्वरूप चन्द दांती ). तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, चेन्नई चेप्टर एवं डीएफसी के सयुक्त तत्वावधान में शनिवार शाम को चेन्नई के लक्ष्मी महल में ‘तैयारी जीत की’ एक करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
14 साल और ऊपर के बच्चें जो भविष्य में किस दिशा की ओर जायें, 10वीं के बाद कौनसे विषयों का चयन करें या कौनसे क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारे- इसी उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई।
मंगलाचरण के पश्चात टीपीएफ अध्यक्ष प्रसन्न बोथरा एवं डीएफसी अध्यक्ष श्रीमती पिंकी भंडारी द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया गया। टीपीएफ नेशनल टीम के दिनेश धोखा ने मोटिवेशन एवं माइंडसेट विषय पर प्रकाश डाला गया। महालक्ष्मी नारायण प्रसाद द्वारा जॉब एवं करियर में क्या अंतर है, करियर के चुनाव में महत्वपूर्ण घटकों के बारे में बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए।
इंजीनियरिंग, डाटा साइंटिस्ट, एडवोकेट, साइकोलॉजी, सीए, सीएस, सीएफए, यूपीएससी, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया, डॉक्टर, जर्नलिज्म, एंटरप्रेन्योर्स, आर्किटेक्ट जैसे विविध महत्वपूर्ण करियर्स को कौन कर सकता है, कब कर सकता है, कैसे कर सकता है, और करने के बाद जीवन में सफलतम कैसे बन सकते हैं- इन सब मुद्दों पर पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा कई प्रोफेशनल्स ने अपने अनुभवों को साझा किया।
इंजीनियरस- कमल बोहरा, सुनील बाफना, कुशल तलेसरा, दिनेश धोखा, रजत रांका ; आर्किटेक्टस- चेतना मार्लेचा, प्रणव कुमार, ऋषभ सकलेचा ; डॉक्टरस- सोनिया डागा, टीना जैन, सुरेश सकलेचा ; साइकोलॉजिस्ट- डॉली जैन, अमीषा बागरेचा, किमशीता ललवानी, प्रतिभा खींचा ; चार्टर्ड अकाउंटेंट्स- विनोद कोठारी, विवेक बोथरा, प्रसन्न बोथरा, अखिल कोचर ; एडवोकेट्स- अनिल डोशी,जयेश डागा, कंपनी सेक्रेट्रीजस- कविता गादिया, ध्रुव ठाकर , चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्टस – दर्शन, ईशा राठौड़ , एक्चुअरियल साइंस- हर्षित चुराडिया , एमबीए- राज चोरडिया , सिविल सर्विसेज- नेहा जैन , फैशन डिजाइनिंग- फिदा इंस्टीट्यूट, ग्राफिक एंड डिजिटल मार्केटिंग- जतिन खांटेड, सिद्धांत लुंकड़ , कंटेंट राइटिंग एंड लाइफ स्किल्स- रौनक बाफना , एंटरप्रेन्योर कोच- विजय सुराणा ने वन टू वन काउंसलिंग कर, सहभागी लगभग 150 बच्चों एवं उनके अभिभावकों की शंकाओं का सटीक समाधान प्रदान किया। सुभद्रा अनिल लुणावत- डीएफसी किड्स कमेटी टीम, सुनील बाफना, कमल बोहरा, रौनक बाफना के सहयोग से कार्यक्रम सफलतम रहा।
अभिभावकों एवं बच्चों ने इस कार्यक्रम से बहुत कुछ पाया एवं करियर काउंसलिंग के इस प्रकल्प की भरपूर प्रशंसा के फीडबैक वीडियो बनाए। कार्यक्रम का संचालन विवेक बोथरा ने किया एवं टीपीएफ नेशनल टीम से अनिल लुणावत ने धन्यवाद ज्ञापन किया।