कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी राहुल कस्वां के समर्थन में युवा सांसद-युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित

shreecreates

चूरू, 16  अप्रैल। चूरू जिला मुख्यालय स्थित जैन गेस्ट हाउस में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार राहुल कस्वां के समर्थन में सोमवार को  युवा सांसद – युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य आकर्षक चूरू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल कस्वां थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने की, कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्राज खिंचड, नगर परिषद चुरू की सभापति पायल सैनी, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर दांदू, वरिष्ठ किसान नेता आदुराम न्यौल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद हुसैन निर्वाण, जिला परिषद सदस्य कमल पूनिया, युवा नेता कार्तिक चौधरी, एनएसयुआई जिला अध्यक्ष रामानंद सातडा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव विश्वास सागवान, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शोयल खान डीके, राजकीय लोहिया महाविद्यालय के छात्र संघ महासचिव अनिस खान, बालिका महाविद्यालय चूरू की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुनिता कपुरिया, एनएसयुआई जिला उपाध्यक्ष अली हसन मलनस एवं जिला उपाध्यक्ष तौफीक खान थे |

pop ronak

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रामानंद सातडा ने कहा कि सभी छात्र एवं युवा शक्ति आगामी 19 अप्रैल 2024 को कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल कस्वां को बेलेट नंबर तीन पर हाथ के निशान पर अधिक से अधिक मतदान करवाकर इनको भारी बहुमत से विजय बनाएं |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान नेता आदूराम न्यौल ने कहा की कांग्रेस पार्टी युवा हितेशी है कांग्रेस पार्टी जब-जब केंद्र और राज्य में सत्ता में आई है तब तब युवा और छात्र हितों के लिए नई नीतियों ओर योजनाओं का निर्माण कर उन्हें प्रभावी रूप से लागू करने का सरकार की ओर से हर संभव प्रयास कर छात्र एवं युवा वर्ग को राहत प्रदान की गई है |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद चुरू की सभापति पायल सैनी ने कहा कि आप सभी युवाओं को आगामी 19 अप्रैल को अपनी-अपने बुथों पर सक्रिय भागीदारी निभाते हुए राहुल कस्वां के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करवाकर राहुल कस्वां को भारी बहुमत से विजय बनाने की बात कही |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी राहुल कस्वां ने हमेशा युवा हितों के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य किया है कांग्रेस पार्टी ने राहुल कस्वां को अपना उम्मीदवार बनाया है इसलिए हम सब का यह उत्तरदायित्व बनता है कि हम सभी युवा अपने गांव-गांव ढाणी-ढाणी में कांग्रेस की रीति नीति कांग्रेस की विचारधारा राहुल कस्वां के 10 वर्षों के जनहित के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों को जन जन तक पंहुचाकर तथा अधिक से अधिक मत दिलवाकर भारी बहुमत से विजय बनाकर संसद में पुनः भेजना है |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार राहुल कस्वां ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने गारंटी कार्ड के अंदर युवा न्याय की गारंटी को लेकर आई है जिसमें युवाओं के लिए 5000 करोड़ का स्टार्टअप फंड व 30 लाख सरकारी नौकरियां, पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियों का निर्माण, हर शिक्षित युवा को एक लाख की अप्रेंटिसशिप का अधिकार, गिग वर्कर के लिए बेहतर कामकाजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मोहम्मद हुसैन निर्वाण, जिला परिषद सदस्य कमला पुनियां, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर दांदू, युवा नेता कार्तिक चौधरी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन, युवा कांग्रेस के चूरू विधानसभा अध्यक्ष शोयल खान डीके, एनएसयुआई के जिला उपाध्यक्ष तौफीक खान इत्यादि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया |

इस अवसर पर ओमप्रकाश बन्ना, देवकीनंदन, श्रीकृष्ण स्वामी, अनिल बुडानियां, प्रदीप सरदारशहर, विशाल वाल्मीकि, दिव्या दाधीच, लता कुमारी, आदिल खान, मुजाहिद सिसोदिया, हामिद खान रिसालदार, वसीम चौहान, सुलेमान मनीयार, अज्जू लुहार सहित बड़ी संख्या में छात्र शक्ति उपस्थित थी |

कार्यक्रम में एनएसयूआई की जिला अध्यक्ष रामानंद सातडा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *