बुधवार, 17 अप्रैल देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी , राम -नवमी
=============================
1 रामलला के मस्तक पर 4 मिनट तक पड़ी सूरज की किरण… अयोध्या में आज सूर्य तिलक पर दिखा अद्भुत नजारा।
2 PM मोदी का असम-त्रिपुरा में आज चुनावी दौरा, बरपेटा और अगरतला में रैली को संबोधित करेंगे; कल गुवाहाटी में रोड शो किया था।
3 सैम पित्रोदा बोले- भारत के वोटरों में चौंकाने की आदत, इंदिरा ने इमरजेंसी लगाई तो लोगों ने बाहर कर दिया था, चुनाव नतीजों पर जल्दबाजी न करें।
4 ‘संविधान बदलने की बात कर गुमराह कर रहा विपक्ष, उसने तो खुद 80 बार किया बदलाव’, बोले नितिन गडकरी।
5 भाजपा का चुनाव आयोग से कांग्रेस के ‘गारंटी कार्ड’ अभियान को रोकने का अनुरोध, आपराधिक मामला दर्ज करने की भी मांग की।
6 केरल में BJP का खाता खुलना मुश्किल, लेकिन मोदी पॉपुलर, कांग्रेस गठबंधन जीत सकता है 15-18 सीटें, लेफ्ट को 2 से 4 सीट।
7 चुनाव आयोग ने X से हटवाईं सियासी नेताओं और दलों की पोस्ट, कहा- आचार संहिंता का उल्लंघन हुआ।
8 इजरायल और ईरान के बीच तनाव वैश्विक चिंता का विषय, विदेश मंत्री ने कहा- भारतीय जहाज को सुरक्षित वापस लाने के हो रहे प्रयास।
9 चिंताजनक : अध्ययन में सामने आए हालात- 20 साल में तीन गुना होंगे बुजुर्ग, 400 गुना बढ़ेगा अस्पतालों पर खर्च।
10 राजस्थान ने IPL का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया, बटलर की सेंचुरी से 224 रन बनाए; कोलकाता से सुनील नरेन ने लगाया शतक।
11 जरूर पढ़िए राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की चेकिंग पर मचा बवाल, क्या कहते हैं चुनाव आयोग के नियम?
12 ‘पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार…’, नलबाड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- देश ऐसे बढ़ा रहा विकास की ओर कदम।
13 नंगे पैर, सीने पर हाथ और… रामलला का सूर्य तिलक देख पीएम मोदी हुए भावुक, प्लेन में टैबलेट पर देखा ‘अद्भुत दृश्य।
14 ‘ये बीजेपी वाला Question है’, राहुल गांधी ने पत्रकार के सवाल पर ऐसा क्यों कहा ?
15 राजनाथ और कल्याण सिंह के बाद क्या गडकरी के बेटों की भी होगी राजनीति में एंट्री? जानें केंद्रीय मंत्री ने मंच से क्या दिया जवाब।
16 क्या जातीय जनगणना ने बदल दिए बिहार में चुनावी समीकरण, जानें NDA और INDIA गठबंधन किस प्लान पर कर रहे काम।
17 सलमान के घर फायरिंग के आरोपी का कैसे हुआ था लॉरेंस गैंग से संपर्क? क्राइम ब्रांच के हाथ लगे कई अहम सबूत।
18 Lok Sabha Elections LIVE: ‘कांग्रेस-कम्युनिस्टों ने पूर्वोत्तर के साथ न्याय नहीं किया’, त्रिपुरा में बोले पीएम मोदी।
19 क्या बीजेपी ने उत्तराखंड को समान नागरिक संहिता की प्रयोगशाला बना दिया है ?- बीबीसी की सिरीज़ ‘दरार’में उठाया प्रश्न ।
20 आम आदमी पार्टी ने ‘आप का रामराज्य’ वेबसाइट लॉन्च की।
21 मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को बताया सक्सेस स्टोरी, परन्तु क्या है सच्चाई जनता जान गयी।
22 पीएम मोदी के ‘घर में घुसकर मारेंगे’ वाले बयान पर अमेरिका क्या बोला ?
23 यूपीएससी इंटरव्यू से पहले मां का हुआ निधन, पहले प्रयास में बेटे ने हासिल की दूसरी रैंक।
24 आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों की आक्रामकता कैसे सवाल खड़े कर रही है?25 छत्तीसगढ़: पुलिस का दावा, कांकेर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 29 माओवादी मारे गए।
26 क्या DMK के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता को पीटा? वायरल वीडियो का सच क्या है अवश्य जाने।
27 पाकिस्तान का वो राम मंदिर जहां हिंदुओं को नहीं है पूजा की इजाजत, जिन्ना के देश की हकीकत जानें।
28 वफादारों में भगदड़ के बाद परिवार के सहारे ‘नाथ’, इस बार ‘कमल’ का होगा छिंदवाड़ा ?
29 शतक जड़ते ही गिड़गिड़ाने लगा वेस्टइंडीज का कप्तान, कभी सुनील नरेन की हुई थी भयंकर बेइज्जती।
30 IIT दिल्ली से बीटेक, सेल्फ स्टडी पर भरोसा, लखनऊ के अनिमेष ने UPSC में ऐसे लाया 38वां रैंक।
31 हैदराबाद में चल रही IPS की ट्रेनिंग, अब बन गए IAS, मिर्जापुर के विपिन दुबे की दमदार कहानी।
32 फिर बालासाहेब का दौर जरूरी, एनडीए 400 पार के दावे में सबसे बड़ा रोड़ा महाराष्ट्र !
33 UN की रिपोर्ट-भारत की जनसंख्या 144 करोड़ से ज्यादा:77 साल में दोगुनी हुई; 14 साल तक के उम्र की आबादी करीब 35 करोड़।
34 छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की BJP नेता की हत्या:बस्तर में वोटिंग से दो दिन पहले उपसरपंच को कुल्हाड़ी से काट डाला; मुखबिरी का शक।
35 शंभू बॉर्डर पर किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया:बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस से धक्कामुक्की; 34 ट्रेन प्रभावित, 11 कैंसिल हुईं।
36 MP-UP समेत 9 राज्यों में तापमान 41º के पार पहुंचा:गुजरात-महाराष्ट्र में हीटवेव का अलर्ट; हिमाचल और उत्तराखंड में कल ओले गिरेंगे।
37 ईवीएम और वीवीपैट पर्चियों को लेकर विवाद अभी थमा नहीं।
38 राहुल बोले- BJP 150 सीटों पर सिमट रही:अमेठी से चुनाव लड़ने पर भी दिया जवाब, अखिलेश बोले-भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम।
39 लोकसभा चुनाव-2024:पहले फेज की 102 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।
40 हेमामालिनी पर आपत्तिनजक टिप्पणी को लेकर रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक।
41 अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो एनआरसी और सीएए को निरस्त कर दिया जाएगा: ममता बनर्जी
42 प्रियंका गांधी का बड़ा दावा- ‘ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं हुई तो भाजपा 180 सीटों से आगे नहीं बढ़ेगी।
43 केरलः राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, चुनावी बॉन्ड के जरिए लोगों से ‘जबरन वसूली’ करने का लगाया आरोप।
=============================