शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी के पहले ग़ज़ल संग्रह ‘अमानत’ का लोकार्पण समारोह 28 अप्रैल 2024 को
- समारोह में शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी को नगर की 25 संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जाएगा
बीकानेर, 27 अप्रैल। अज़ीज़ आज़ाद लिट्रेरी सोसायटी और अदब सराय बीकानेर कि संयुक्त तत्वाधान में नगर के होनहार शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी के पहले ग़ज़ल संग्रह अमानत का लोकार्पण समारोह 28 अप्रैल रविवार को आयोजित किया जाएगा। शाइर क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि लोकार्पण समारोह में नगर की 25 संस्थाओं द्वारा शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी को सम्मानित किया जाएगा।
लोकार्पण की अध्यक्षता टोंक के वरिष्ठ शायर साबिर हसन रईस करेंगे । मुख्य अतिथि शाइर एवं समालोचक डॉ. मोहम्मद हुसैन होंगे। विशिष्ट अतिथि शाइर कहानीकार इरशाद अज़ीज़ होंगे। प्रोग्राम के स्वागताध्यक्ष मुफ़्ती अशफ़ाक़ ग़ौरी मंज़री होंगे। पुस्तक पर पत्र वाचन शाइर डॉ. ज़िया उल हसन क़ादरी एवं शाइर रवि शुक्ल करेंगे। कार्यक्रम का संचालन क़ासिम बीकानेरी करेंगे।
लोकार्पण समारोह दिनांक 28 अप्रैल 2024 वार रविवार को शाम 5:15 बजे स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम श्री जुबिली नागरी भण्डार स्टेशन रोड में आयोजित किया जाएगा। अमानत राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के आर्थिक सहयोग से राष्ट्रीय कवि चौपाल प्रकाशन बीकानेर द्वारा प्रकाशित की गई है।