तेयुप की आयोजन में दो दिवसीय केम्प में एनडीआरएफ टीम किशोरों को सिखा रहे आपदा प्रबंधन के गुर

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

विपदा की स्थिति में स्वयं बने सशक्त और दूसरों के सहायक -प्रदीप भट्ट

L.C.Baid Childrens Hospiatl

चेन्नई , 27 अप्रैल। (स्वरुप चन्द दांती) अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई द्वारा दो दिवसीय तमिलनाडु लेवल फिजिकल कैम्प तेरापंथ सभा भवन, साहुकारपेट में शनिवार को प्रारम्भ हुआ।

mona industries bikaner

अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा के निर्देशन में पहले तमिलनाडु स्तरीय कैम्प में आरक्कोणम स्थित नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (N D R F), इसे हिंदी में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल कहा जाता है, के सब इंस्पेक्टर प्रदीप भट्ट अपनी टीम के साथ किशोरों को किसी भी विपरीत परिस्थितियों, घटनाओं में से कैसे स्वयं सुरक्षित रहते हुए, दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है, ऐसे विभिन्न तरीकों से प्रशिक्षण दे रहे हैं।

केम्प का शुभारम्भ नमस्कार महामंत्र के सामुहिक स्मरण के साथ हुआ। जैन संस्कारक स्वरूप चन्द दांती , हनुमान सुकलेचा ने विविध मंगल मंत्रोच्चारण के साथ जैन संस्कार विधि से कैम्प का मंगल शुभारम्भ करवाया। राष्ट्रीय टीटीएफ संयोजक मनीष पटावरी ने ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ कर शुभकामनाओं के साथ बताया कि अभातेयुप का सामाजिक सेवा का विशिष्ट आयाम तेरापंथ टास्क फोर्स (टीटीएफ) के अन्तर्गत समाज के नौनिहाल किशोरों को प्रशिक्षित करने के लिए देश के अलग अलग हिस्सों में ऐसे केम्पों का समय समय पर आयोजन किया जाता है।

चेन्नई परिषद् अतिअल्प समय के निर्देशन में इस शिविर का आयोजन कर रही है, उसके लिए अभातेयुप की ओर से धन्यवाद दिया। एनडीआरएफ टीम की सक्रिय सेवाओं के लिए साधुवाद दिया और सभी किशोरों का अभिनन्दन किया। तेयुप अध्यक्ष दिलीप गेलड़ा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए, एनडीआरएफ टीम सदस्यों का तेयुप की ओर से सम्मान किया।

सब इंस्पेक्टर प्रदीप भट्ट के निर्देशन में उनकी टीम द्वारा किशोरों को वीडियो क्लिप के साथ, उन्हें स्वयं, उन्होंके द्वारा एक दूसरे को कैसे बचाया जा सकता है, वैसे प्रेक्टिकल करके सिखाया जा रहा है। बाढ़, अग्नि, जल भराव, बस-रेल दुर्घटना इत्यादि सामुहिक विपदाओं के अलावा व्यक्तिगत रूप से किसी के हार्टअटैक, घुटन, रक्तस्राव, फैक्चर आदि परिस्थितियों में कैसे उन्हें उठाना और ले जाना, ऐसे विविध प्रयोग व्यक्तिशः करके सिखाये जा रहे हैं। इस केम्प में 25 किशोर सहभागी बन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुधीर संचेती, मंत्री कोमल डागा, सहमंत्री नवीन बोहरा, संगठन मंत्री नीतेश मरलेचा, एटीडीसी पुलल संयोजक प्रदीप सुराणा, किशोर मंडल प्रभारी सुरेश तातेड, सहप्रभारी ऋषभ सुकलेचा, कार्यसमिति सदस्य अनुराग पुगलिया, कार्यक्रम संयोजक तमन सियाल के साथ युवक परिषद्, किशोर मंडल के किशोर साथी उपस्थित थे।

गुरु इंगितानुसार शाम को 7 से 8 बजे सभी ने सामुहिक सामायिक की। उपासक श्रेणी राष्ट्रीय शिविर संयोजक जयंतीलाल सुराणा, उपासक स्वरूप चन्द दांती आदि ने आध्यात्मिक से शक्ति सम्पन्न बनने की प्रेरणा दी। सामायिक अनुष्ठान में उपासक परिवार के अनेक उपासक उपासिकाओं के साथ श्रावक समाज सहभागी बना। मंत्री कोमल डागा ने आभार ज्ञापन दिया।

 

थार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHISshree jain P.G.College

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *