प्राणिक हीलिंग चिकित्सा शिविर 28 को

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर, 27 अप्रैल। खरतर गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभ सूरीश्वर जी की प्रेरणा से 28 अप्रैल को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक आसानियों के चौक के सूरज भवन में प्राणिक हीलिंग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वी प्रदात्री चन्द्रप्रभा की शिष्या साध्वीश्री प्रभंजना श्री, व सुव्रताश्री साध्वीश्री चिद्यशा, कलानिधि, श्रद्धा निधि व नूतन साध्वीश्री कृतार्थ निधि श्रीजी के सानिध्य में होने वाले शिविर में शिविर में जयपुर की हीलिंग चिकित्सा पद्धति की प्रशिक्षिका श्रीमती दीपा सिंघवी सेवाएं देंगी।

mona industries bikaner

शिविर अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद (केयूप) व अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद (केएमपी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद (केयूप) बीकानेर इकाई के मंत्री अनिल सुराणा ने बताया कि प्राणिक हीलिंग उपचार का एक माध्यम है, जिसमें बिना छुए प्राण ऊर्जा से शारीरिक और मानसिक विकारों का निवारण किया जाता है। इनमें तनाव/चिड़चिड़ापन, अवसाद और कमजोरी, बेकाबू, क्रोध और हिंसा, भय, नकारात्मकता, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, खांसी, जुकाम आदि शामिल है।

shree jain P.G.Collegeथार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *