रविवार, 28 अप्रैल देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता -राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष चतुर्थी
===========================
1 महाराष्ट्र के कोल्हापुर से मोदी बोले- कांग्रेस कश्मीर में 370 बहाल करना चाहती है?
2 महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोल्हापुर महाराष्ट्र का फुटबॉल केंद्र है। अगर मैं फुटबॉल की भाषा में बोलूं तो लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद भाजपा 2-0 से आगे हैं।
3 मोदी बोले- INDI गठबंधन 5 साल में पांच PM बनाएगा।
4 पीएम मोदी ने कोल्हापुर में एक जनसभा को संबोधित करते विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आतंकी याकूब मेमन की कब्र संवारने वालों से राज्य के विकास की उम्मीद करना बेमानी है।
5 महाराष्ट्र-प्रियंका बोलीं-एक अंकल जी दरबार लगाकर ज्ञान दे रहे हैं, कांग्रेस आएगी… मंगलसूत्र चुराएगी…किसी और को दे देगी; प्रधानमंत्री बकवास बातें करते हैं।
6 मल्लिकार्जुन खरगे का PM मोदी, अमित शाह पर निशाना; देश की संपत्ति अंबानी-अदाणी को बेचने का लगाया आरोप।
7 ‘हिम्मत है तो वाराणसी से चुनाव लड़ें राहुल गांधी’, पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता को दी बड़ी चुनौती।
8 भाजपा ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से उज्ज्वल निकम को उतारा, इन्हीं ने कसाब को फांसी दिलाई; मौजूदा सांसद पूनम महाजन का टिकट कटा।
9 पीएम मोदी की उत्तर कर्नाटक में आज चार रैलियां, बेलगाम पहुंचने पर पूर्व CM शेट्टार ने किया स्वागत।
10 ‘राहुल-प्रियंका को ही चाहते हैं’, CEC ने खरगे पर छोड़ा अमेठी और रायबरेली का फैसला।
11 आउटर मणिपुर के 6 पोलिंग बूथों पर दोबारा वोटिंग होगी, दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान EVM-VVPAT तोड़ी गई थीं; 30 अप्रैल को होगा मतदान।
12 रायबरेली लोकसभा: आज लग सकती है प्रियंका गांधी के नाम पर मुहर, सोमवार को कार्यकर्ताओं संग बनाएंगी रणनीति।
13 सपा के गढ़ में आज गरजेंगे अमित शाह, मैनपुरी-इटावा में जनसभा को करेंगे संबोधित, कई सीटों पर है भाजपा की नजर।
14 वोटरों की चुप्पी बढ़ा रही राजनैतिक दलों की धड़कनें, गर्म हवा के झोंकों में निर्णायक मतदाता ‘शांत’।
15 पांच 5 सालों बाद गुजरात पहुंची प्रियंका गांधी, वलसाड में कहा- हम सत्ता में रह चुके इसलिए सत्ता को समझते हैं, मोदी की तरह अहंकारी नहीं हैं।
16 प्रियंका बोलीं- PM मोदी अहंकारी, लोग उनसे डरते हैं, मेरी दादी-पिता को लोग डांट देते थे, लेकिन वो नाराज नहीं होते थे।
17 नहीं थम रही मणिपुर में हिंसा की आग; कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की जान गई।
18 राहुल का नाम आगे लेकिन मचल रहे रॉबर्ट वाड्रा… अमेठी में किस करवट बैठेगा ऊंट ?
19 देश की पुकार है कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं…अमेठी से चुनाव लड़ने पर रॉबर्ट वाड्रा का जवाब।
20 ‘मेरी गलती के लिए पीएम मोदी को सजा मत देना’, नाराज क्षत्रिय समाज के सामने केंद्रीय मंत्री परषोतम रूपाला की गुहार।
21 PM मोदी बोलेंगे तो CM की कुर्सी छोड़ दूंगा, हिमंता बोले- कांग्रेस वाले मेरे दोस्त।
22 ‘TMC को आतंकी संगठन घोषित किया जाए’, संदेशखाली में विदेशी हथियार मिलने के बाद ममता पर भड़के सुवेंदु अधिकारी।
23 हेलीकॉप्टर पर चढ़ते समय फिसला पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी का पैर, आई हल्की चोट। विधानसभा चुनाव में भी पैर में आयी थी चोट।
24 राजस्थान कांग्रेस का बड़ा एक्शन,शिव विधानसभा के पुर्व मंत्री अमीन खां और बालेंदु शेखावत को पार्टी से निकाला।
25 ओम बिरला और रविंद्र भाटी की सीट पर वोटर्स की फुर्ती के मायने क्या है ?
26 राजस्थान की हाई प्रोफाइल सीट कोटा-बूंदी और बाड़मेर – जैसलमेर में इस बार बंपर वोटिंग हुई है, बिरला को उनके ही पुराने साथी रहे कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं। सियासी जानकारों का कहना है इन दोनों जगह वोटर्स ने फुर्ती दिखाई है, ऐसे में परिणाम भी चौंकाने वाले हो सकते हैं।
27 तिहाड़ में स्वस्थ हैं अरविंद केजरीवाल, AIIMS के 5 डॉक्टरों ने किया हेल्थ रिव्यू… इंसुलिन लेते रहने की दी सलाह।
28 एक भी मुस्लिम नेता को टिकट न देने पर कांग्रेस में बगावत, महाराष्ट्र में बड़े मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा; ओवैसी की पार्टी बोली- हमारे साथ आओ हम देंगे सीट।
29 दक्षिण भारत में गहराया जल संकट, जलाशयों का स्तर घटकर सिर्फ 17 प्रतिशत बचा।
30 नैनीताल के जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, मदद के लिए जमीन पर उतरी सेना, हेलीकॉप्टर भी बुलाए गए।
31 जम्मू में 2 जगह फायरिंग:बसंतगढ़ के पनारा गांव में विलेज गार्ड घायल; मीरान साहिब में मिठाई की दुकान पर गोलीबारी।
32 मणिपुर के वेस्ट इम्फाल के गांव में गोलीबारी:12 लोगों ने फायरिंग की, मोर्टार भी दागे; पुलिस ने महिलाओं-बच्चों को सुरक्षित जगह पहुंचाया।
33 महादेव बेटिंग ऐप केस- एक्टर साहिल खान गिरफ्तार:मुंबई SIT ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से अरेस्ट किया; बेटिंग साइट के प्रमोशन का आरोप है।15 हजार करोड़ के फ्रॉड का आरोप।
34 लोकसभा चुनाव-2024:दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने पद से इस्तीफा दिया, AAP से गठबंधन पर नाराज।
35 ओडिशा में आज राहुल की रैली:चुनाव प्रचार के लिए पहली बार राज्य का दौरा करेंगे; यहां लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी है।
36 मोदी की कर्नाटक में आज 4 रैलियां:बेलगावी में पहली और बेल्लारी में चौथी जनसभा; कोल्हापुर में बोले थे- कांग्रेस 370 वापस लाएगी।
37 आडवाणी के खिलाफ चुनाव में उतरे थे टीएन शेषन, कांग्रेस से मिला था टिकट।
38 मुझे अशुद्ध कहा क्योंकि…; कंगना और विक्रमादित्य में शुद्धता वाली जंग ?
39 भारतीय संविधान और हिंदुत्व के पैरोकारों की अंतहीन बेचैनी ?
40 सूरत चुनाव: पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा बोले- किसी को वोट देने के लिए उसका वोट मांगना भी ज़रूरी।
41 अक्षय तृतीया से लोकसभा वोटिंग तक… अगले महीने बैंकों में धड़ाधड़ छुट्टियां, 14 दिन रहेंगे बंद।
42 केजरीवाल के समर्थन में सड़क पर उतरी AAP, चलाया अभियान। केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने पहले चुनावी रोड शो में कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री को कोई तोड़ नहीं सकता।
43 संदेशखाली में हथियार बरामदगी का कोई सबूत नहीं, बरामद सामान सीबीआई ला सकती है- ममता बनर्जी।