बीकानेर जैन परिषद के प्रथम स्नेह मिलन का हुआ भव्य आयोजन
बेंगलुरु , 8 जनवरी। बन्नेरघट्टा स्थित नेचर लक्जरी रिसॉर्ट में बीकानेर जैन परिषद के प्रथम स्नेह मिलन का शानदार आयोजन रविवार को किया गया, जिसमें बीकानेर, गंगाशहर भीनासर, उदयरामसर, देशनोक, नाल, उदासर व सिंथल के बैंगलोर में प्रवासित समस्त जैन परिवार ने उत्साह से भाग लिया। लगभग 750 से अधिक संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
इस स्नेह मिलन का मुख्य उद्देश्य पारस्परिक मेलजोल , जान पहचान को बढ़ाना एवं मनोरंजन करना था। संयोजक कमलेश जी चोपड़ा ने पधारे हुए सभी महानुभावो का स्वागत किया। कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी के द्वारा प्रदत्त अर्थ सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के होस्ट एंकर भरत जैन ने विभिन्न प्रकार के गेम्स खिलाएं और मनोरंजन किया। डीजे तरुण ने अपने ही अंदाज में सभी को खूब रंग जमाया। लकी ड्रा कूपन के माध्यम से 15 विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। एंकर भरत जैन ने म्यूजिकल तंबोला के माध्यम से सभी को खूब मस्ती कराई, तंबोला के सभी विजेताओं को परितोषित किया गया। रिजॉर्ट में विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत, स्विमिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, रिंग गेम्स, बैलून शूटिंग, ब्रेक द पीरामिड आदि अनेक गेम्स आयोजित किए गए। बच्चों के लिए स्लाइडिंग, टैटू आदि गतिविधियों की व्यवस्था थी।
स्नेह मिलन में लगभग सभी गणमान्य प्रवासीयो की सहभागिता रही एवं सबने इस कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के संपूर्ण संयोजन में अलग-अलग टीम के माध्यम से कार्य समिति टीम से विनोद पारख, कन्हैया लाल छाजेड, सुंदरलाल गुलगुलिया, श्रेयांश गोलछा, विकास बाँठिया, जसकरण सुराणा, इंदर सिपानी, नथमल सेठिया, नवरत्न बैद, आलोक गंग, अनिल छलानी, दीपक भूरा, दिनेश चोपड़ा, विकास लूणीया, प्रदीप मरोठी, रजत बैद, विवेक मरोठी, सुमित बडेर, पुनीत हीरावत, सुशील पारख, मोहित पारख, रणजीत चोपड़ा, प्रवीण बैद, राहुल बैद, बिमल पारख, राजेंद्र भंसाली, नवल सुखाणी एवं कई सदस्यो का अच्छा सहयोग रहा।