बीकानेर में होगा भव्य निवेश जागरूकता कार्यक्रम होगा

shreecreates
  • वेथोनिक ने 2 करोड़ की एसआईपी बुकिंग पूरी कर रचा कीर्तिमान

बीकानेर, 19 अप्रैल। बीकानेर की अग्रणी निवेश संस्था वेथोनिक फाइनेंशियल सर्विसेज प्रा. लि. ने 2 करोड़ रुपये की सिप(सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) बुकिंग पूरी होने के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। यह उपलब्धि संस्था के निरंतर विकास, निवेशकों के अटूट विश्वास और टीम की समर्पित मेहनत का प्रतीक रही। इस अवसर पर देश की प्रमुख म्युचुअल फंड कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर एचडीएफसी एएमसी से सपन शर्मा (रीजनल हेड), नयन नामदेव (क्लस्टर हेड), दीपक मिड्ढा (ब्रांच हेड),
एसबीआई एएमसी से यशवीर सोलंकी (ब्रांच हेड), कोटक एएमसी से पंकज शर्मा (ब्रांच हेड), आदित्य बिरला एएमसी से विकास गहलोत, निप्पॉन एएमसी से दानिश (क्लस्टर हेड) व हरि सिंह (ब्रांच हेड), एक्सिस एएमसी से पुलकित, सुंदरम एएमसी से विष्णु (रीजनल हेड) तथा यूटीआई से केविन (ब्रांच हेड) उपस्थित थे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

वेथोनिक के संस्थापक एवं सीईओ पीयूष शंगारी ने इस मौके पर कहा, “यह केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि एक मिशन है। हर परिवार तक वित्तीय साक्षरता और निवेश की समझ पहुंचाने का कार्य निवेशकों के विश्वास, हमारी टीम के समर्पण और एएमसी भागीदारों के निरंतर सहयोग से संभव हुआ है।” उनके साथ कार्यक्रम में वेथोनिक की डायरेक्टर एवं चीफ रेवेन्यू ऑफिसर श्रीमती प्रियंका शांगरी और डीलिंग हेड लक्ष्य भूतानी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

pop ronak

समारोह में केक काटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया गया और सभी एएमसी प्रतिनिधियों को सम्मानित कर स्मृति-चिह्न भेंट किए गए। कार्यक्रम के अंत में यह भी घोषणा की गई कि बीकानेर में जल्द ही एक बड़े स्तर का इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा, जिससे और अधिक लोगों तक वित्तीय जानकारी और निवेश की जागरूकता पहुंचाई जा सके। वेथोनिक फाइनेंशियल सर्विसेज लगातार बीकानेर को देश के अग्रणी निवेश शहरों में स्थान दिलाने के लिए प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *