महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज दीक्षित को भेंट की गई
- ऐतिहासिक किताब “राजपूताना क्रोनिकल पराक्रम और परंपरा
बीकानेर , 7 जून। बीकानेर स्थापना के समय राव बीका के दीवान रहे बछराज जी के वंशज कैप्टन प्रताप मेहता द्वारा दीर्घ कालीन शोध के बाद लिखी किताब “राजपूताना क्रोनिकल पराक्रम और परंपरा ” युवा साहित्यकार अरमान नदीम , उर्दू साहित्यकार डॉक्टर सीमा भाटी और शिक्षिका तसनीम बानो द्वारा भेंट की गई ।
अरमान नदीम ने बताया की करमचंद बच्छावत की देख रेख में जूनागढ़ किले का निर्माण हुआ तथा जातिवार मोहल्लों की परिकल्पना भी करमचंद बच्छावत की ही थी ।
कर्नल प्रताप मेहता द्वारा लिखी महत्वपूर्ण किताब का अवलोकन करते हुए मनोज दीक्षित ने कहा की इस किताब को विश्विद्यालय की संदर्भ दीर्घा में प्रदर्शित किया जाएगा तथा भविष्य में विश्विद्यालय स्तर पर इस किताब पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर भी विचार किया जाएगा ।