नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भारत में एक नये युग की शुरूआत हुई

बीकानेर, 12 अप्रैल । मोदी सरकार ने हर गांव,हर शहर में अभूतपूर्वक विकास किया है। पीएम ने जनता से जो वादे किये उन्हें समयबद्व तरीके से पूरा किया है। बात चाहे भारतमाला प्रोजेक्ट की हो या पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने की। ये विचार बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल ने आज खाजूवाला के अनेक गांवों मे जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किये।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मेघवाल ने आज लाखूसर,कालासर,केला,राजासर,सत्तासर,छत्तरगढ़,एक केएम,465 आरडी,राणेर आदि का दौरा किया और कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर मतदान की आहुति देकर कमल खिलाने की बात कही। मेघवाल ने केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास को अपना ध्येय मानते हुए अनेक योजनाएं चलाई। जिसका लाभ आज सभी वर्गों को मिल रहा है।

mmtc
pop ronak

विधायक डॉ विश्वनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भारत में एक नये युग की शुरूआत हुई है। जहां न केवल भारत की वैश्विक शक्ति बढ़ी है। बल्कि जनता को भी अनेक योजनाओं का लाभ मिला है। रोजगार व कौशल,उर्जा उत्पादन,कृषक कल्याण,सामाजिक सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुए है। तो युवाओं का भविष्य सुरक्षित करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार ने अनेक ठोस कदम उठाएं है।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

बीकानेर में हर क्षेत्र में विकास कार्य हुआ है। गैस पाइपलाइन के विस्तार से लेकर सिरेमक हब बना। अब मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने की ओर अग्रसर है। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। समाज का हर वर्ग मोदी की गारंटी पर भरोसा जताते हुए जनता भाजपा की झोली में 400 सीटों से अधिक सीटें डालेगी। इस मौके पर कालासर सरपंच खेतराम कूकणा, बारा सरपंच भैरूसिंह, पूर्व सरपच मघाराम, मोहन सिंह, रामलक्ष्मण सिंह, जितेन्द्र सिंह, मोहन कस्वां, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मांगीलाल, मंडल अध्यक्ष सईराम, भैराराम, याकूब अली, हामिद अली सहित अनेक पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *