नालन्दा में हुआ मौसमी बीमारियों से छुटकारा पाने का कार्यक्रम

  • पानी ठहरेगा जहाँ मच्छर पनपेंगे वहाँ-डॉ. तिलक राज

बीकानेर,19 अक्टूबर। नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के 6 नं. सृजन सदन में डिस्पेंसरी के डॉ. तिलकराज उत्पल ने विद्यार्थियों व शिक्षको को मौसमी बिमारियां डेंगु, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के बचने की जानकारी दी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

डॉ. तिलकराज ने बताया कि अपने परिवार को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाने के लिए पानी को एकत्रित न होने दे क्योकि इस रूके हुए पानी में मच्छर पैदा होते हैं पानी रूकने के कुछ स्थान हैं, जैसे- बेकार पड़े टायर, पक्षियों के पानी पीने के पात्र, कबाड़, छज्जा, गमले की ट्रे, कूलर, पक्षियों के पानी पीने के टंगे हुए पात्र, एसी के पानी का निकास पाइप, चाइनीज बेम्बू, सजावटी फव्वारा फूलदान, बाल्टी, ड्रम, टंकी, सीमेंट टैंक, चक्की आदि अधिकांशतः स्थानों पर मच्छर पैदा होते है अतः इन स्थानों को सप्ताह में एक बार रगड़ कर अवश्य साफ करें और पानी के पात्रों को हमेशा ढक कर रखें।

mmtc
pop ronak

आस-पास जहाँ पानी खुले में इकट्ठा हो वहाँ जला हुआ तेल/केरोसिन या खाने का मीठा तेल आदि डालें। मच्छरदानी के भीतर सोएं, खिड़कियों व दरवाजों पर जाली लगवाएं तथा मच्छर निरोधक उत्पादों का प्रयोग करें, हल्के रंग के कपड़े पहने और किसी भी प्रकार का बुखार होने पर तुंरत चिकित्सक को दिखाएं।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

राज्य सरकार की अधिसूचना में नियत प्रावधानों के अनुसार घर में मच्छरों के लार्वा/प्यूपा पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता 1860 के सेक्शन 188 के अंतर्गत राशि 500 रूपए तक आर्थिक दंड लगाया जा सकता है।

करूणा क्लब सहप्रभारी आशीष रंगा ने शाला के सभी बच्चों ,को डॉ. साहब ने जो दिशा निर्देश दिये है, उनकी पालना करने का निर्देश देते हुए बच्चों से विभिन्न नारे लगवाए। जैसे-छोटी सी मछली गम्बूसिया है नाम- करती है मच्छरों का काम तमाम, अपना घर अपनी जिम्मेदारी -मच्छरों की रोकथाम में सामुहिक भागीदारी आदि ।कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील व्यास ने किया।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *